Advertisment

PALAMU:-पलामू जिला में बिरसा हरित ग्राम योजना हुई शुरू

डीसी समीरा एस ने पौधारोपण कर कहा-किसानों को मिलेगा आर्थिक लाभ | पलामू जिले में बिरसा हरित ग्राम योजना का शुभारंभ बुधवार को किया गया।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000195656

पौधा लगाती उपायुक्त Photograph: (ORIGINAL)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

YBN PALAMU:-

पलामू की डीसी समीर एस ने पाटन प्रखंड के मेराल पंचायत के सिक्की कलां गांव में मनरेगा के तहत पौधारोपण कर योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि झारखंड के पाकुड़ जिले में इस योजना के तहत विकसित आम बागान के फल की मांग देश ही नहीं विदेशों तक है। वहां का आम सऊदी अरब तक निर्यात किया जाता है। खूंटी का आम भी देशभर में अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि पलामू का आम भी आने वाले समय में पूरे देश में लोकप्रिय होगा। मौके पर डीडीसी मो. जावेद हुसैन ने कहा कि इस योजना से बंजर और खाली पड़ी जमीन का उपयोग कर उसे उपजाउ बनाया जाएगा। इससे गांवों का तेजी से विकास होगा। किसानों को अतिरिक्त आय का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत कारीहार गांव की स्व. संध्या देवी के पुत्र शशिकांत विश्वकर्मा को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, किशनपुर शाखा की ओर से दो लाख रुपये का डेमो चेक सौंपा गया। मौके पर बीपीओ स्वीटी सिन्हा, रविकांत सिंह, रोजगार सेवक धीरज सिंह, आशीष सिंह, श्रीकांत सिंह,बीएफटी ब्रजेश कुमार, पंचायत सचिव सुरेश सिंह, बीपीआरओ गिरवर उरांव, बीएओ राजेश पाठक, मुखिया छोटू सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment