Advertisment

PALAMU:-सूरज की गर्मी, बिजली की मार, पानी के लिए मचा हाहाकार

YBN PALAMU:- जेठ माह की तपती धूप के साथ साथ भगवान सूर्य प्रचंड होते जा रहे हैं। चिलचिलाती धूप के बीच आग उगलती सूरज की किरणें रौद्र रूप में आ गई है । आसमान से बरस रही आग की ज्वाला से आम जनजीवन त्रस्त है ।

author-image
Md Zeeshan Samar
Palamu weather

Palamu weather

YBN PALAMU:-

वहीं पाताल चली गई पानी के कारण गांव से लेकर शहर तक हाहाकार मची है । दिन-ब-दिन बढ़ती पानी की किल्लत जिलेवासियों को रुला रही है। लोग ऊपर से गर्मी की मार और नीचे से पानी का हाहाकार झेलने को लोग विवश हैं। दिन चढ़ते के साथ ही सूरज की तल्ख किरणें व गर्म हवाएं लोगों को घर में दुबकने के लिए विवश कर दे रही हैं । दिन के 9/10 बजे से लेकर शाम के 3/4 बजे तक शहर में कर्फ्यू सा माहौल देखा जा रहा है । सड़के सुनी व बाजार में सन्नाटा पसरा नजर आता है। तापमान 41/42 डिग्री का चक्कर काट रहा है । इधर पानी की कमी से नगरवासी जार जार हैं । लोगों की सुविधा के लिए चलाए जा रहे पानी के टैंकर गर्म तवे पर पानी की छीटों के समान हो गए हैं। प्रशासन की ओर से पाइप लाइन के माध्यम से चलाई जा रही पेयजल आपूर्ति सिस्टम लचर व्यवस्था की पोल खोलता है । इन सबके बीच बिजली का ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा । हल्की हवा भी चली, थोड़ा बूंदाबांदी भी हुई तो बिजली विभाग को लाइन काटने का जबरदस्त बहाना मिल जाता है। कुल मिलाकर मेदिनीनगर शहरवासी गर्मी के साथ-साथ बिजली पानी की मुसीबत से प्रतिदिन दो चार हो रहे हैं।

अभी का तापमान :- 29  डिग्री सेल्सियस 

आज का अनुमानित अधिकतम तापमान :- 35  डिग्री सेल्सियस 

आज का न्यूनतम तापमान :-  22 डिग्री सेल्सियस 

Advertisment
Advertisment