Advertisment

PALAMU:-आज का मौसम

YBN PALAMU:- पलामू जिला में मंगलवार का दिन थोड़ा कम गर्म रहने की संभावना है । दिन भर मौसम खुला रहेगा । धूप काफी तेज रहेगी । शाम को आकाश में बादल छाए रहने का अनुमान है ।

author-image
Md Zeeshan Samar
Palamu weather

Palamu weather

YBN PALAMU:-

इससे शाम में  उमस भरी गर्मी रह सकती है ।  अधिकतम तापमान में काफी अधिक गिरावट आई है। 
न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई है। इस कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
 मौसम विभाग के अनुसार अधिकत्तम तापमान में 6.7 डिसे की कमी व न्यूनतम
 तापमान में 0.8 डिसे की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को अधिकत्तम तापमान 37.4 डिसे 
व न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस था । मंगलवार को मौसम गर्म रहने का अनुमान है।

तारीख- अधि.तापमान न्यू.तापमान का अनुमान :-

29 अप्रैल : 40.0 -21.0 डिसे ,
30 अप्रैल : 41.0 -22.0 डिसे।
सुबह की आर्दता: 63 प्रतिशत,

शाम की आर्दता: 36 प्रतिशत,

Advertisment
Advertisment