Advertisment

PALAMU:- शिक्षक के बिना समाज की कल्पना नहीं : डीआईजी

सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचार प्रेरणादाई : नामधारी | प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पलामू के डीआईजी नौशाद आलम ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला।

author-image
Md Zeeshan Samar
S OPENING

शिक्षक सम्मान समारोह का उदघाटन करते अतिथिगण व एसोसिएशन परिवार Photograph: (ORIGNAL)

YBN PALAMU:-

 कहा कि शिक्षक के बिना समाज की कल्पना संभव नहीं है। मुख्य अतिथि सह एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक झारखंड के प्रथम विधान सभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि समाज में शिक्षकों का महत्व ऐसा है कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया। इनके विचार हर समाज के लिए प्रेरणादाई है। एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष अविनाश वर्मा ने एसो.के सभी इकाइयों के अध्यक्ष, पदाधिकारी व सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की। एसो. के संरक्षक रामानुज सिंह व सन्नू सिद्दीकी ने एक वृहत शिक्षक सम्मेलन करने का सुझाव दिया। समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने किया। स्वागत भाषण दिया। समारोह के उद्देश्य व एसो.की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संचालन वरीय उपाध्यक्ष पंडित प्रदीप नारायण, सचिव सतीश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। एसोसिएशन से जुड़े सभी सदस्यों व उनके विद्यालय के एक-एक शिक्षक शिक्षकों को मोमेंटो, शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्थानीय बैरिया चौक स्थित माया पैलेस होटल में हुए उक्त समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे स्व.रामदास सोरेन की याद में दो मिनट का मौन धारणकर श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। समारोह में बीरेंद्र कुमार दुबे, चंदन कुमार सिंह, शारदा देवी, अजीत कुमार पाठक, पुष्पा गुप्ता, अशुतोष सिंह, अमित आनंद,सिकंदर आजम, पूनम कुमार, अजमल खान भुट्टो, सुभाष कुमार,धर्मेंद्र प्रजापति समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment