/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/lovi-2025-09-12-20-33-56.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित महिला Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि:-
पांकी थाना में आरोपी महिला के विरूद्ध मामला दर्ज था। आरोपी महिला पर भादवि के तहत आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज था। अनिता देवी पांकी प्रखंड के होटाई की रहने वाली है। उसके विरूद्ध न्यायालय ने कुर्की अधिपत्र जारी किया था जारी किया था।