Advertisment

PALAMU:-या अली या हुसैन की सदा से गूंजा पलामू

शहर समेत पलामू में निकला मुहर्रम का अखाड़ा जुलूस l पलामू : मोहर्रम की 8वीं का अखाड़ा जुलूस शुक्रवार के तड़के पलामू के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे अकीदत के साथ निकला।

author-image
Md Zeeshan Samar
1000156485

अखाड़ियों के बीच चना गुड़ का वितरण करते पुलिस पदाधिकारी Photograph: (Original)

YBN PALAMU:-

Advertisment

अकीदतमंद अपने-अपने कदीमी चौक से अखाड़ा निकालकर आगे बढ़ते गए। इसमें सभी वर्ग के जवान, बूढ़े व बच्चे शाने शहीदान-ए-कर्बला में या अली या हुसैन के नारे लगाते रहे। संबंधित क्षेत्रों से जुलूस गुजरा वहां ये नारे गुंजते रहे।

IMG-20250704-WA0051
मोहर्रम के अखाड़ा जुलूस में गतका खेलते खिलाड़ी Photograph: (Original)
Advertisment

जगह-जगह मर्सियाख्वानी हुई। अखाड़ियों ने शहर के निर्धारित चौक-चौराहों पर पारंपरिक ढंग से फने सिपाहगिरी का प्रदर्शन किया। शहर के निर्धारित जगहों पर गोल बनाकर मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारी,सदस्यगण व अखाड़ियों ने पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र लाठी,तलवार,भाला,गठांसा आदि का परिचालन कर करतब दिखाए। लोगों ने जमकर गतका खेलकर कर्बला के जंग का सांकेतिक दृश्य पेश किया।

Advertisment

IMG_20250704_061415819_HDR
शहर में निकला मोहर्रम की 8वीं का अखाड़ा जुलूस Photograph: (Original)

Advertisment

 पूरे जुलूस के संचालन में मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के जेनरल खलीफा मो.महताब आलम पिंटू, पूर्व जेनरल खलीफा जीशान खां,मो इसराइल आजाद उर्फ मिंटू, मो. नेयाज,मो कलाम, हाजी शमीम उर्फ ललन, पलामू के सदर मो मुस्तफा कमाल, इमामउद्दीन खां,अनवर अंसारी, राजा अशरफी, मो.बादल, मासूम अंसारी, मो छाेटू,जैद खां,मो आरजू,बंटी राईन,वारिस आलम,समीर आलम आदि लगे रहे। जुलूस मुस्लिमनगर, गौसिया मुहल्ला पहाड़ी, शाह मुहल्ला, कुंड मुहल्ला, धोबी मुहल्ला, माली मुहल्ला, शास्त्रीनगर आदि क्षेत्रों से निकला। शाम को सभी अखाड़े अपने-अपने चौक पर लौट आए। जुलूस में सैकड़ों अकीदमंद शामिल हुए। पुलिस प्रशासन पूरी व्यवहारिकता के साथ अपनी भूमिका निभाई। शहर थाना परिसर में चना-गुड़ अखाड़ियों व अकीदमंदों के बीच वितरण किया गया। इसकी व्यवस्था शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, ट्रैफिक प्रभारी समायल अहमद,एसआई मो शहंशाह सिद्दीकी आदि पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने किया था। पूरे मोहर्रम जुलूस भ्रमण में पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात दिखे।

Advertisment
Advertisment