/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/04/1000246442-2025-11-04-19-55-09.jpg)
गिरिजा प्रसाद सिंह का फाईल फोटो। Photograph: (Profile photo)
YBN PALAMU:-
वे 77 साल के थे। इन का अंतिम संस्कार बुधवार की सुबह किया जाएगा। ये अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वे पलामू अधिवक्ता संघ के कई कार्यकाल में अध्यक्ष रहे। इनके निधन से अधिवक्ता समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। इनके निधन पर पलामू जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सह अधिवक्ता सूर्यपत सिंह, अधिवक्ता रुचिर कुमार तिवारी आदि ने गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है। कहा कि वे अपने मिलनसार स्वभाव व नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते थे। वे हमेशा अधिवक्ताओं के हक-अधिकार की रक्षा के लिए अग्रसर थे। कहा कि गिरिजा प्रसाद सिंह का इस दुनिया से जाना अधिवक्ता संघ व कानूनी समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us