YBN PALAMU:-
हां भाई सचे कहे थे। मगर पुलिस प्रशासन के लोग इधर ध्यान नखवा देवत। का करबा। प्रशासन के भी लाचारी बा। ओखिनियों के कोई सुने तबे न। यहां के लोग न सुधरिहन न सुधरे दीहन। दरअसल, हम न तो सुधरेंगे और न ही सुधरने देंगे का डोर छोड़ने का नाम नहीं ले रहें हैं मेदिनीनगर शहरवासी। शायद यही कारण है कि कई मामलों में बड़े-बड़े इमारतों के मालिक नियम-कानून को ठेंगा दिखाते हैं और दूसरों को भी पालन नहीं करने पर मजबूर करते हैं। इसका गवाहा यहां का बाजार क्षेत्र है। तेजी से बढ़ रही आबादी के साथ बाजार क्षेत्र में बड़ी-बड़ी व्यवसायिक इमारतें तो जरूर खड़ी हो रही है। बावजूद इसमें सरकार के निर्धारित अहर्ता को पूरा नहीं किया जा रहा है। अधिकतर कंप्लेक्स में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इस कारण दुकानदारों के अलावा ग्राहकों के भी वाहन बीच सड़क पर ही खड़े रहते हैं। शहर के पंच मुहान रोड, इंजीनियरिंग रोड, बड़ी मस्जिद रोड, थाना रोड, श्रृंगार स्टोर रोड, एलआइसी बिल्डिंग रोड, सत्तार सेठ रोड आदि क्षेत्र में बीच सड़क पर मोटरसाइकिल पार्क किया जाता है। दोनों ओर से खड़े वाहनों के कारण प्रतिदिन सड़कें संकीर्ण हो जाती हैं।
People are troubled by the increasing crowd in the market.