Advertisment

पलामू:- सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

YBN PALAMU:- पलामू जिला अंतर्गत विश्रामपुर प्रखंड के रबदा पंचायत अंतर्गत कंडा गांव में शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई |

author-image
Md Zeeshan Samar
accident

फाइल फोटो वाईबीएन नेटवर्क Photograph: (बाईबीएन न्यूज नेटवर्क)

YBN PALAMU:-

Advertisment

मृतक की पहचान रबदा पंचायत के कंडा गांव निवासी निरंजन राम के 18 वर्षीय  द्वितीय पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि देर रात अमन कुमार अपने दोस्तों के साथ एक मोटरसाइकिल से 
अपने दोस्त को मेदिनीनगर छोड़ने जा रहे थे ।  इसी क्रम में लोहड़ा गांव में बन रहे हाईवे के एक गड्ढे में मोटरसाइकिल चली गई। इस कारण मोटरसाइकिल पर  पीछे बैठे अमन कुमार नेशनल हाईवे पर गिर गया। इससे अमन कुमार को गंभीर चोट लगी। उन्हें आनन-फानन में मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया
गया।जहां इलाज के दौरान  अमन की मौत हो गई। 
इस घटना से समस्त परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शव स्वजनों को 
सौंप दिया गया है। नावा बाजार थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर कर रही है।

Advertisment
Advertisment