/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/zZZTF9lemtCOzk59EF8A.jpg)
गिरफ्तार स्वर्ण व्यवसाई के बारे में जानकारी देते एएसपी Photograph: (ORIGNAL)
YBN PALAMU:-
इस मामले में स्वर्ण व्यवसायी ने चोरी से संंबंधित प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई थी। पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने छतरपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया। उन्होंने अविलंब चोरी की घटना को जल्द उद्भेन करने का निर्देश दिया था। इस मामले में छापेमारी दल ने तकनीकी शाखा व गुप्त सूचना के आधार पर चोरी की घटना में संलिप्त एक अंतरर्राज्यीय स्वर्ण व्यवसायी को चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पलामू के एएसपी राकेश कुमार सिंह ने गुरूवार को संवादाताओं को मामले के उद्भेन की जानकारी दी। बताया कि इस चोरी की घटना का खुलासा कर दिया गया है। इसमें चोरी के आभूषण खरीदने वाला अंतरर्राज्यीय स्वर्ण व्यवसायी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह बिहार के मदनपुर थाना अंतर्गत दधपी गांव निवासी दामोदर प्रसाद का पुत्र है। अभिषेक ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी का सामान क्रय किया गया है। वह पुलिस को चोरों का नाम व पता नहीं बता पाया है। इसके आधार पर चोरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एएसपी ने बताया कि अशोक सोनी की दुकान से चोरी का छह किलो चांदी का गहना व गला हुआ 14 ग्राम सोना बरामद किया गया है। छापेमारी दल में छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव, पुलिस इंस्पेक्टर द्वारिका राम, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुअनि राहुल कुमार, अनिल कुमार रजक, सुशील उरांव व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।