/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/iDgo33QpKuIeDngH7lpQ.jpg)
जब्त किए गए नकली शराब और गिरफ्तार ट्रक चालक Photograph: (orignal )
YBN PALAMU:-
ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी की ट्रक से नकली शराब की एक बड़ी खेप जा रहा है। पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इस संबंध में सन्हा दर्ज कराते हुए प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया। निर्देशानुसार थाना पर उपस्थित पदाधिकारी व पुलिस बल को सूचना से अवगत करा कराया गया। पुलिस निरीक्षक सदर अंचल, चैनपुर थाना के पदाधिकारी व सशस्त्र बल के साथ थाना से प्रस्थान किया। सूचना मिली कि नकली शराब लदा उक्त वाहन चैनपुर के मंगरदाहा के पास इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर खड़ा है। मंगरदाहा के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पहुंचकर उक्त सफेद रंग के वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिया। गाड़ी के ड्राईवर से गाड़ी में लोड सामान के बारे में पूछताछ की गई। चालक ने बताया कि ट्रक में शराब है। इसे वह गोवा से महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड बार्डर चेकपोस्ट पारकर गढ़वा से पलामू पहुंचा है इसे भूटान ले जा रहे हैं। इसके बाद उत्पाद विभाग, पलामू को दूरभाष सूचना दी गई। उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ने प्रस्तुत कागजातों व गाड़ी में लोड शराब को प्रथम दृष्टया में नकली बताया। गाड़ी पर लोड शराब के बोतल के रैपर एवं प्रस्तुत कागजातों की विश्वसनीयता संदिग्ध लगी। ट्रक की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में प्लास्टिक के बोतल में नकली अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुआ। इसे विधिवत जब्ती सूची बनाते हुए जब्त कर लिया गया। ड्राईवर-अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब संबंधित प्रस्तुत किए गए जाली दस्तावेज को भी जब्त कर लिया गया है। पूछ-ताछ करने पर चालक ने बताया कि झारखण्ड में नीरज गुप्ता पिता- स्व० जगदीशचन्द्र गुप्ता पता न्यू सीतारामडेरा थाना- सीतारामडेरा, जमशेदपुर, प्रकाश राम पिता-बंशीराम उर्फ जिउत राम पता- सीतारामडेरा थाना के सामने, जमशेदपुर व इसके अलावे बिहार के एक व्यक्ति बसंत गुप्ता उर्फ भंडारी पिता- जगदीश साव कबिसा थाना- डुमरिया जिला- गया (बिहार) शामिल हैं। यह अवैध शराब के खरीद-बिक्री व वितरण की देख-रेख करते हैं।
ये किए गए गिरफ्तार :-
1. जीतेंद्र यादव उम्र करीब 28 वर्ष पिता रामनवल यादव पता उचवां थाना तरवां जिला आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश)
जप्त सामानों की सूची :-
1. रैपर पर JV (JAYA VEERAN) JV's Choice Malt WHISKY, Batch No. 007 अंकित किया हुआ खाकी रंग के कुल 1200 कार्टून में 750ml-750ml का कुल मिलाकर 14400 प्लास्टिक का बोतल में नकली अंग्रेजी शराब भरा हुआ
2. Ashok Leyland कंपनी का सफ़ेद रंग का छह चक्का ट्रक रजि०न० UP50DT 8407 है। इंजन न० NPHZ438069
चेसिस न० MB1AZHCD9PRNE9410
3. ट्रक पर लदे शराब के नकली कागजात ।
4. VIVO कंपनी का मैरून रंग का एक एंड्राइड फोन ।
5. काला-लाल रंग के फाइल में गाड़ी का कागजात की छाया प्रति ।