/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/15/WavRcs53pFNqpYY2acp6.jpg)
पलामू का मौसम Photograph: (orignal )
YBN Palamu:-
डाल्टनगंज बिजली उपकेन्द्र अंतर्गत आने वाले सुधना, फीडर से सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस क्षेत्र में बिजली तार के निकट से होकर गुजरने वाली पेड़ों की टहनियों की छटाई होगी ।
पलामू जिला का तापमान आज औसत रहेगा । इससे न अधिक गर्मी पड़ेगी और न ठंड ।
आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेलसिएस पहुचने की संभावना है । पूरे दिन का औसत तापमान 29 डिग्री के आस-पास रहेगा ।
इधर डाल्टोनगंज बिजली उपकेन्द्र अंतर्गत आने वाले सुधना, फीडर से सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस क्षेत्र में बिजली तार के निकट से होकर गुजरने वाली पेड़ों की टहनियों की छटाई होगी । मौसम को देखते हुए चिकित्सकों का मशवरा है की
अभी लोग फ्रिज का ठंडा पानी नहीं पिए । तबीयत खराब हो सकती है । मौसम विभाग के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान
23 डिग्री सेलसिएसऔर अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेलसिएस रह सकता है । शाम को आंधी व मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा हो सकती है ।