/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/dAXx82H7rEKCZ3KW611s.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/cRxjpeobnn9tf3bIGMXB.jpg)
होली में मस्त अघोरी
मंगलवार को काशी के मणिकर्णिका घाट पर अघोरियों ने मसाने की होली के दौरान शमशान में होली खेली। इस दौरान अघोरियों का अलग ही रूप देखने को मिला।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/pg8rBgs3U6RSoDQCnWTi.jpg)
मसाने की होली
रंगभरनी एकादशी के दूसरे दिन हर साल काशी के मणिकर्णिका घाट पर मसाने की होली का आयोजन किया जाता है। इस दौरान अघोरी और साधु-संत जलती चितांओं की राख से होली खेलते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/2EIqTawS5s7QAottL3Dq.jpg)
किया तांडव नृत्य
मंगलवार को काशी के मणिकर्णिका घाट पर खेली गई होली में अघोरियों ने एक दूसरे को चिता की राख लगाई और तांडव नृत्य भी किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/lwELdWTX5A3k5jHEF9vi.jpg)
होली रंग में मस्त
काशी में खेली जाने वाली विश्व प्रसिद्ध मसाने की होली के दौरान अघोरी अलग ही धुन में दिखाई दिए। इस दौरान उनका अलग ही स्वरूप देखने को मिला।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/84KellREBuqiyLsYdjnH.jpg)
उमड़ें भक्त
काशी में खेली जाने वाली मसाने की होली में आस्था को सैलाब उमड़ा। इस मौके पर घाटों पर भारी संख्या में भीड़ नजर आई। बतादें इस खास मौके पर 20 देशों के पर्यटक मिलाकर लगभगर 5 लाख से अधिक लोग काशी पहुंचे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/iGCyU9xhHTSTD2RBoScx.jpg)
शिव का दिखा रौद्र रूप
मंगलवार को काशी में मसाने की होली के दौरान अघोरियों का रौद्र रूप देखने को मिला।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/T2PlCcSJAkHz4uX2r06d.jpg)
होली का खुमार
मसाने की होली के दौरान अघोरियों के दौरान अघोरी और साधु-संतों के अलावा आम लोग भी इस होली की मस्ती में मस्त नजर आए।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)