/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/LZsld8V5DdMvmhXEYJgq.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/59FXpExx6kqXBN2zLC8R.jpg)
अखाड़ा स्नान के लिए उमड़ी भीड़
महाकुंभ के दौरान पहला स्नान 13 जनवरी को हुआ था। पहले स्नान पर करीब 1.65 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगायी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/ICIHAMJBGO3Cdg67rUO7.jpg)
भक्ति के बीच चढ़ा देशभक्ति का रंग
महाकुम्भ में अमृत स्नान के लिए निकलने वाले अखाड़ों के साथ चल रहे श्रद्धालु जगह-जगह पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते दिखे। वहीं श्रद्धालुओं का जत्था हाथों में तिरंगा थामे भी नजर आया। इस तरह भक्ति के लिए आए श्रद्धालुओं ने राष्ट्रीय एकता का संदेश भी देश को दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/SolwWbOMsJG7Deaun3dl.jpg)
स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स पहुंची कुंभ
एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स कुंभ में हिस्सा लेने प्रयागराज पहुंचीं। लॉरेन पॉवेल जॉब्स के आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद महाराज हैं, प्रयागराज पहुंचने के बाद पॉवेल सबसे पहले अपने गुरु के यहां गईं, खबरों के मुताबिक वह वहां कल्पवास करेंगी और साधुओं की तरह सामान्य जीवन व्यतीत करेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/Wh9agYFT0dC6amwIxyHV.jpg)
किन्नर अखाड़े ने संगम में लगाई डुबकी
महाकुम्भ 2025 के पहले अमृत स्नान के पावन अवसर पर किन्नर अखाड़ा आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना। आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में किन्नर अखाड़े के सभी सदस्यों ने दोपहर में संगम नोज घाट पर पहुंचकर अमृत स्नान किया। महासंक्रांति के पर्व पर किन्नर अखाड़े ने समाज के कल्याण और उन्नति की कामना की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/zN0Fcwgma0hl2GAtbjHr.jpg)
अमृत स्नान को पहुंचे श्रद्धालु
प्रयागराज में महाकुंभ आयोजन का पहला अमृत स्नान मंगलवार को मकर संक्रांति से हुआ। संगम पर डुबकी के लिए कड़ाके की ठंड की चिंता किए बिना लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े 9 घंटे तक चलेगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/IVgrDxvJ4cbIi2mDbLWQ.jpg)
महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
13 जनवरी को सुबह शुरू होते ही 60 लाख लोग महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/14/VX8y39LpYm4ePBJFoRhN.jpg)
हेलिकॉप्टर से दर्शन
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के दर्शन को आसान बनाने के हेलिकॉप्टर से भी दर्शन करवाए जा रहे हैं। हेलिकॉप्टर का किराया 1296 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। अब श्रद्धालु सिर्फ 7 से 8 मिनट की हेलिकॉप्टर राइड से दर्शन पा सकते है।