/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/woWgdAoTpf4kqvf9qTHa.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/3zQWpu0eehKQsO0rrote.jpg)
1/6
भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मदिवस जनपद की ग्राम पंचायतों और परिषदीय स्कूलों में पूरे पखवाड़े तक एक विशेष पर्व के रूप में मनाया जा रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/KzZmq27Ve5xGqPT6J0dI.jpg)
2/6
इस अवसर पर विद्यालयों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनके माध्यम से बच्चों को बाबा साहेब के देश के प्रति दिए गए अमूल्य योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/cfWA2DYfiWNkT7QpZkmv.jpg)
3/6
ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाबा साहेब के भारतीय संविधान के निर्माण और देश को प्रगति के पथ पर ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से लोगों को अवगत कराया जा रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/iJ470cynPofYXcH1hGOe.jpg)
4/6
इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/wLEXTNyMsULobj1wJIk6.jpg)
5/6
यह आयोजन उन लोगों के लिए विशेष रूप से ज्ञानवर्धक साबित हो रहा है, जो अब तक बाबा साहेब के योगदान से अनभिज्ञ थे। अब उन्हें भी बाबा साहेब के अटूट संघर्ष और कर्तव्यनिष्ठा से प्रेरणा मिल रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/Hf8qzL0kDOZ3rgzA2lbf.jpg)
6/6
शिक्षकों द्वारा बाबा साहेब के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राएं प्रेरणा ले सकें।
Advertisment