/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/avika-8-2025-10-03-15-30-05.png)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/avika-8-1-2025-10-03-15-30-05.png)
मेंहदी में दिखा ट्रेडिशनल गुजराती अंदाज
मेहंदी फंक्शन फोटोज में दोनों का मूड कलरफुल और फेस्टिव है। मिलिंद ने पर्पल रंग की मिरर-वर्क वाली वेस्ट और सफेद धोती पहनी हैं। लाल पगड़ी ने उनके लुक को ट्रेडिशनल गुजराती अंदाज में दिखाया हैं। मेहंदी फंक्शन के लिए अविका ने मल्टीकलर चनिया-चोली कैरी की थी, जिस पर मिरर वर्क और रंग-बिरंगी कढ़ाई की गई थी।चोली पर डीप नेकलाइन और भारी दुपट्टा उनके ट्रेडिशनल लुक को खूबसूरती से हाइलाइट रहा था। हल्की ज्वेलरी ने इस लुक को फंक्शन के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट बनाया. इस लुक में दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही थी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/avika-8-2-2025-10-03-15-36-11.png)
हल्दी में दिखा हट के अंदाज
हल्दी सेरेमनी का मजेदार और कैंडिड लुक है। मिलिंद ब्लैक पैंट और शर्ट में नजर आ रहे थे और उनका पूरा शरीर हल्दी से ढका हुआ था। चेहरे पर हल्दी और उनकी मुस्कान ने उनका लुक बहुत ही नैचुरल और चीरफुल बना दिया।अविका ने रॉयल ब्लू कलर का सीक्विन और नेट वर्क वाला लहंगा पहना था। हल्दी की पीली झलक के साथ ब्लू कलर का कॉन्ट्रास्ट उनका लुक और भी फ्रेश और एंजॉयिंग बना रहा था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/avika-8-2025-10-03-15-30-05.png)
सात फेरों से बंधी प्रेम कहानी
30 सितंबर 2025 को अविका गौर और उनके पार्टनर मिलिंद चांदवानी ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे को जीवनसाथी बना लिया। शादी पूरी तरह पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई। वेदी के चारों ओर घूमते हुए इन दोनों के चेहरे पर सुकून और उत्साह की झलक साफ थी। इस पल ने न सिर्फ उनके रिश्ते को आधिकारिक बनाया, बल्कि लाखों फैन्स को भी भावुक कर दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/avika-6-2025-10-03-15-30-06.png)
सेट से शुरू हुआ प्यार
इस प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी एक रियलिटी शो से। 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर जब अविका और मिलिंद एक-दूसरे से मिले, तब शायद दोनों को नहीं पता था कि यह मुलाकात शादी में बदल जाएगी। शो के दौरान दोनों की बॉन्डिंग दर्शकों को भी साफ नजर आई थी, और आज यह बॉन्डिंग एक खूबसूरत रिश्ते में बदल चुकी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/avika-3-1-2025-10-03-15-30-06.png)
मिलिंद का एनर्जेटिक डांस
शादी की शान बनी दूल्हे राजा मिलिंद की धमाकेदार एंट्री। पीच कलर की शेरवानी पहने, मिलिंद न सिर्फ स्मार्ट लगे बल्कि बारात में उनके डांस मूव्स ने सबका दिल जीत लिया। उन्होंने अपनी बारात को यादगार बना दिया। सोशल मीडिया पर उनके डांस के वीडियो वायरल हो रहे हैं और लोग उनकी एनर्जी की तारीफ करते नहीं थक रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/avika-3-2025-10-03-15-30-09.png)
हंसी और प्यार से भरे पल
कई तस्वीरों में अविका और मिलिंद एक-दूसरे को निहारते, खिलखिलाते और मस्ती करते नजर आए। ये वे लम्हें थे जो किसी कैमरा पोज से नहीं, बल्कि दिल से निकले थे। इन कैंडिड मोमेंट्स ने यह साबित कर दिया कि शादी सिर्फ रस्म नहीं, भावनाओं का उत्सव भी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/avika-1-2025-10-03-15-30-10.png)
शादी में जुटे टीवी के सितारे
इस शादी में टेलीविजन इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे शामिल हुए। सभी ने कपल को शुभकामनाएं दीं और साथ में जश्न मनाया। अविका का इंडस्ट्री में लंबा सफर और मजबूत दोस्ती यहां देखने को मिली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/avika-4-1-2025-10-03-15-30-06.png)
बालिका से वधू तक
शादी के बाद अविका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट के जरिए इस नए सफर का ऐलान किया। उन्होंने लिखा – ‘बालिका से वधू तक’। इस एक लाइन में उनकी जर्नी और भावनाएं दोनों समा गईं। लाखों फैंस ने पोस्ट पर बधाई दी और शादी की तस्वीरों को खूब पसंद किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/avika-7-2025-10-03-15-30-06.png)
सोशल मीडिया पर छाई अविका-मिलिंद की शादी
अविका और मिलिंद की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस, सेलेब्स और आम लोग सभी ने उन्हें बधाइयों से नवाजा। इस शादी ने यह भी दिखाया कि असली प्यार अब भी लोगों के दिलों में जगह रखता है।