/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/DshDLiWjPzG2JFbMmKhR.jpg)
Photograph: (IANS)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/96KiLmdyrzS9D1FzRTqo.jpg)
सीएम योगी की मौजूदगी में हुई प्राण प्रतिष्ठा
आज अयोध्या में श्री राम दरबार और अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही आध्यात्मिक माहौल छा गया। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में श्री राम दरबार और अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/44CUIC9LU9wzBK9wdLC0.jpg)
वैदिक मुर्हूत में हुई प्राण- प्रतिष्ठा
सुबह 6.30 बजे यज्ञ मंडप में देवी-देवताओं की पूजा के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ, जिसके बाद सुबह 9 बजे हवन हुआ। इस कार्यक्रम में ऑडियो-विजुअल तकनीक का उपयोग करके कई मंदिरों को जोड़ा गया, जिससे वैदिक मुहूर्त के अनुसार एक साथ प्राण-प्रतिष्ठा संभव हो सकी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/PnG25ODfThX4VbvSkQZP.jpg)
इन देवी- देवताओं की हुई प्राण- प्रतिष्ठा
जिन देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा की गई, उनमें श्री राम दरबार, शेषावतार, शिव, गणेश जी, हनुमान जी, सूर्य देव, मां भगवती और अन्नपूर्णा माता शामिल थीं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/l2lRWlqzGqJsJWILvx66.jpg)
सीएम योगी ने बताया सौभाग्य
सीएम योगी ने कहा- आज भगवान श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर श्री राम दरबार सहित आठ मंदिरों में देवताओं की पवित्र मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए आयोजित कार्यक्रम का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/SggHvFvB1yBSYRS6gTCe.jpg)
सीएम योगी एक भारत- श्रेष्ठ भारत की नई प्रस्तुति
आज अयोध्या में श्री राम दरबार और अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही आध्यात्मिक माहौल छा गया। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में श्री राम दरबार और अन्य देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। सीएम योगी ने कहा- यह पावन अवसर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की नई अभिव्यक्ति है। सियावर श्री रामचंद्र की जय हो!
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/n2IaG7B7lPP8zH3nYeQO.jpg)
विशेष आरती के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का समापन विशेष आरती और भंडारे के साथ हुआ, जिसमें संतों, विद्वानों, ट्रस्ट के पदाधिकारियों और हजारों भक्तों ने भाग लिया। यह अवसर सीएम योगी के जन्मदिन के अवसर पर भी था, जिसके लिए उन्होंने भगवान श्री राम से आशीर्वाद मांगा था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/05/y1NjgrLiIdrw2WNTtF51.jpg)
आठ नवनिर्मित मंदिरों में हुई प्राण- प्रतिष्ठा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में गुरुवार को राम जन्मभूमि परिसर में आठ नवनिर्मित मंदिरों में मूर्तियों की स्थापना के साथ-साथ 'राजा राम' - भगवान राम के वफादार रूप - का अभिषेक किया गया। यह अनुष्ठान मंदिर में दूसरा बड़ा अभिषेक समारोह था, पहला 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राम लला का अभिषेक था।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)