/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/V7ouN15sRJ0ZgmFirJ6f.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/photo-01-211065.jpg)
1/5
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बरेली सिटी और इज्जतनगर समेत चार रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। रेलवे की तरफ से इज्जतनगर और सिटी रेलवे स्टेशन का 18 करोड़ से अधिक धनराशि की लागत से कायाकल्प किया गया है। अब ये रेलवे स्टेशन मॉडल स्टेशनों की श्रेणी में हैं। मॉडल स्टेशनों पर ट्रेन के यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/photo-02-671471.jpg)
2/5
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इज्जतनगर और बरेली सिटी रेलवे स्टेशनों पर ज़ोरशोर से विकास कार्य शुरू हो चुके हैं। इज्जतनगर स्टेशन को स्मार्ट बनाने के लिए 8.35 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/photo-03-474051.jpg)
3/5
बरेली सिटी स्टेशन पर 10.97 करोड़ रुपए स्टेशन का सौंदर्यकरण कराया जा रहा है। यहां प्रतीक्षालय, वीआईपी कक्ष और बुकिंग कार्यालय को नया रूप दिया जा रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/photo-04-323334.jpg)
4/5
प्लेटफॉर्म का विस्तार, टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण, लैंडस्केपिंग और स्टेशन के मुख्य हिस्से (फैसाड) को भी पूरी तरह से संवारा जा रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/photo-05-668178.jpg)
5/5
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)