/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/manali-5-2025-09-16-14-19-25.png)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/dehradun-disaster1-2025-09-16-13-52-48.png)
सहस्त्रधारा में तबाही का मंजर
देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र और हिमाचल के मंडी में सोमवार देर रात अचानक मौसम का कहर टूटा। बादल फटने के कारण भारी जलप्रलय हुआ, जिससे तेज बहाव में कई दुकानें बह गईं। पूरे क्षेत्र में कीचड़, मलबा और बर्बादी की तस्वीर दिखाई दे रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/dehradun-disaster1-1-2025-09-16-13-55-14.png)
मलबे ने बाजार में मचाई तबाही
सहस्त्रधारा के मुख्य बाजार में देर रात मलबा घुस आया, जिससे तीन बड़े होटल और कई दुकानों को भारी नुकसान हुआ। घटना रात लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है। बाजार में फंसे करीब 100 लोगों को ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर सुरक्षित बाहर निकाला।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/dehradun-disaster1-2-2025-09-16-13-59-19.png)
मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत और बचाव में कोई लापरवाही न हो। सीएम ने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता करेगी और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/manali-1-2025-09-16-14-03-22.png)
मालदेवता में पुल की एप्रोच रोड बह गई
मौसम के प्रकोप से देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ। तेज बहाव के चलते पुल की एप्रोच रोड बह गई, जिससे क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। लोगों को वैकल्पिक रास्तों से गुजरने की सलाह दी गई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/manali-2025-09-16-14-03-54.png)
मंडी में दो स्थानों पर फटा बादल
सोमवार रात हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुईं, जिससे अचानक आई बाढ़ और मलबे ने पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी। यह घटनाएं देर रात के समय हुईं जब अधिकतर लोग सो रहे थे, जिससे स्थिति और भी भयावह बन गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/manali-2-2025-09-16-14-06-30.png)
मलबे से ढकी सड़कें, यातायात पूरी तरह ठप
बादल फटने के कारण कई सड़कों पर मलबा और पानी भर गया है। यातायात बाधित हो गया है और लोग अपने घरों में ही कैद होकर रह गए हैं। कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/manali-3-2025-09-16-14-08-09.png)
जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, लोगों से की अपील
जिला प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्यों के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नालों और जलधाराओं से दूर रहें। प्रभावित क्षेत्रों में टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/16/manali-4-2025-09-16-14-11-18.png)
मंडी शहर में डर और दहशत का माहौल
लगातार बारिश और दो स्थानों पर बादल फटने के बाद मंडी शहर में भय और दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि यह पहली बार है जब उन्होंने इस तरह की स्थिति देखी है, जब अचानक आए मलबे ने कई घरों को जमींदोज कर दिया।