/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/nI5QaqVU8uIteHSAi6c0.jpg)
गाजियाबाद के नामचीन विधायक रहे शहीद प्यारे लाल पार्क से सटी इस मार्केट में पार्क के चारों तरफ दिन हो या रात आम लोगों का निकलना दुश्वार है। मगर, निगम के अफसर और कर्मचारी यहां के अतिक्रमण को लेकर मानों आंखें मूंदे बैठे हैं। सभी फोटो-फोटो जनर्लिस्ट सुनील पंवार।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/QrOvJt9pCPDcKUQ62bOc.jpg)
1/3
इलाके के रहने वाले लोगों ने कई मर्तबा लिखित और मौखिक तौर पर अफसरों और जनप्रतिनिधियों से शिकायतें भी की हैं, मगर स्थिति ढाक के तीन पात वाली बनी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/OKHIX4x0Bo4KTg6NnUB1.jpg)
2/3
मार्केट के बाहर की आधी सड़क को जहां यहां के दुकानदारों ने घेर रखा है, वहीं यहां आने वाले ग्राहक भी बेतरतीब तरीके से वाहनों को सड़क के बीच पार्क कर इस मार्केट से सटे रिहायशी इलाकों के लोगों के लिए सिरदर्द बने हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/ryNShoNOBWeyyZ1RPDsY.jpg)
3/3