Advertisment

अतिक्रमण की शिकार कूलर मार्केट, कहां हैं निगम के अफसर-कर्मचारी ?

नगर निगम से कुछ सौ मीटर की दूरी पर मालीवाड़ा चौराहा है। वहां से बसंत रोड पर थोड़ा आगे बढ़िये तो आपको मिलेगी शहर की कूलर मार्केट। ये कूलर मार्केट वेस्टर्न यूपी में मशहूर है। लेकिन इसके चर्चाओं में रहने की एक वजह यहां 12 महीने रहने वाला अतिक्रमण भी है।

author-image
Rahul Sharma
एडिट
gzb cooler market-1

गाजियाबाद के नामचीन विधायक रहे शहीद प्यारे लाल पार्क से सटी इस मार्केट में पार्क के चारों तरफ दिन हो या रात आम लोगों का निकलना दुश्वार है। मगर, निगम के अफसर और कर्मचारी यहां के अतिक्रमण को लेकर मानों आंखें मूंदे बैठे हैं। सभी फोटो-फोटो जनर्लिस्ट सुनील पंवार।

Advertisment
Advertisment