/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/burnt-firecracker-remains-in-ghaziabad-2025-10-21-15-17-20.jpg)
Photograph: (IANS)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/burnt-firecracker-remains-in-ghaziabad-1-2025-10-21-15-17-50.jpg)
एक दिन पहले ही बढ़ने लगा था प्रदूषण
दिवाली से एक दिन पहले ही दिल्ली-NCR की हवा में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ने लगा था, लेकिन दिवाली की रात हालात और भी खराब हो गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/burnt-firecracker-remains-in-ghaziabad-2-2025-10-21-15-18-19.jpg)
गाजियाबाद के वसुंधरा में भी बुरा हाल
गाजियाबाद के वसुंधरा में आधी रात के बाद तक आतिशबाजी होती रही। पार्क में पड़े हुए जले हुए पटाखों के अवशेष बयां कर रहे हाल।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/burnt-firecracker-remains-in-ghaziabad-3-2025-10-21-15-18-54.jpg)
तस्वीरों में दिख रहे जले पटाखों के अवशेष
यह नजारा वसुंधरा के सेक्टर- 4 का है। पार्क में लोगों के द्वारा की गई आतिशबाजी के बाद जले हुए पटाखों के अवशेष देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि नियम- कानूनों की किस कदर अनदेखी हुई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/burnt-firecracker-remains-in-delhi-2025-10-21-15-22-29.jpg)
रेड जोन में पहुंचे गए 34 एक्यूआई निगरानी स्टेशन
सोमवार को दिल्ली में 38 में से 34 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों ने प्रदूषण को "रेड जोन" यानी ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/burnt-firecracker-remains-in-delhi-2-2025-10-21-15-23-01.jpg)
रात 10 बजे ही दिल्ली में 400 के पार पहुंच गया एक्यूआई
रात 10 बजे तक दिल्ली का औसत AQI 344 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। चार जगहों पर AQI 400 के पार पहुंच गया, जो हवा को ‘गंभीर’ स्तर पर बताता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/burnt-firecracker-remains-in-delhi-1-2025-10-21-15-23-24.jpg)
रात ढ़ाई बजे तक होती रही आतिशबाजी
दिल्ली- एनसीआर में आधी रात के बाद तक हुई आतिशबाजी। उत्तरी दिल्ली में रात 2 बजे तक और पश्चिमी दिल्ली में 2:30 बजे तक पटाखों की आवाजें सुनी गईं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/burnt-firecracker-remains-in-delhi-3-2025-10-21-15-23-44.jpg)
सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखों की ही दी थी अनुमति
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 18 से 20 अक्टूबर के बीच सिर्फ ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति दी थी, और फोड़ने का समय सुबह 6-7 बजे व रात 8-10 बजे तक तय किया गया था।