/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/lXRmdaGQMdQveszWDIQi.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/handpump01-234875.jpg)
1/5
सिविल लाइन स्थित रोहिला होटल बिजलीघर के सामने, सीता रसोई के पास लगा हैंडपंप पिछले तीन सालों से खराब पड़ा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसी स्थान पर नगर निगम की गाड़ियां भी खड़ी की जाती हैं। उन्होंने नगर निगम से इस हैंडपंप को तुरंत ठीक करवाने की मांग की है ताकि पानी की किल्लत दूर हो सके।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/handpump02-519725.jpg)
2/5
शहर भर में ऐसे कई हैंडपंप खराब पड़े हैं। इस स्थिति में नगर निगम के जलकर विभाग को तत्काल हस्तक्षेप करने की जरूरत है। जनहित में यह आवश्यक है कि नगर निगम 80 वार्डों के पार्षदों से खराब नलों के बारे में जानकारी हासिल करे और उन्हें दुरुस्त करवाए ताकि भीषण गर्मी में जनता को राहत मिल सके।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/handpump03-542935.jpg)
3/5
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खाँ वारसी ने भी नगर निगम से खराब पड़े हैंडपंपों को जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि "जल्द से जल्द नलों को ठीक करवाया जाए ताकि जनता को गर्मी से राहत मिल सके।"
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/handpump04-348805.jpg)
4/5
मोहल्ले के निवासी फिरोज मेंहदी ने बताया कि बिजली कटौती के चलते पानी की किल्लत होती है, और यदि नल ठीक हो जाएं तो राहगीरों के साथ-साथ मोहल्ले के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। मुंशीनगर पार्क के गेट के निकट लगा हैंडपंप भी काफी समय से बदहाल है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/handpump05-421638.jpg)
5/5
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)