/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/fDXDDpy7HbRl14R5KMdq.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/waterlogging-01-297455.jpg)
1/7
चौपला स्थित म्युडी के तकिये के पास नाला गन्दी और कूड़े से भरा हुआ है। जलनिकासी का रास्ता साफ़ न होने से जलभराव की समस्या बनी रहती है। बारिश के दिनों में नाले का पानी कब्रिस्तान के अंदर आ जाता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/waterlogging-02-641368.jpg)
2/7
शहर में मानसून की दस्तक से पहले ही जलभराव की समस्याएँ सिर उठाने लगी हैं। इसी कड़ी में, जगतपुर पुलिस चौकी के ठीक पास स्थित नाला पूरी तरह से चोक हो गया है, जिससे क्षेत्र में गंदगी और जलभराव का खतरा मंडरा रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/waterlogging-03-912388.jpg)
3/7
शहर में मानसून की आहट के साथ ही जल निकासी व्यवस्था की पोल खुलने लगी है। बीसलपुर चौराहे जैसे प्रमुख और व्यस्त स्थान के पास स्थित नाला पूरी तरह से चोक हो गया है
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/waterlogging-04-166750.jpg)
4/7
नाले से उठने वाली दुर्गंध ने स्थानीय लोगों का जीना दूभर कर दिया है। इसके साथ ही, रुके हुए पानी में मच्छरों और अन्य बीमारियों के वाहक कीटों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बढ़ गई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/waterlogging-05-213233.jpg)
5/7
भारत सेवा ट्रस्ट जैसे सामाजिक संस्था के पास स्थित इस नाले का चोक होना, स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति नगर निगम की प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े करता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/waterlogging-06-335393.jpg)
6/7
शहर की स्वच्छता व्यवस्था की एक और चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। प्रेम नगर थाने जैसे महत्वपूर्ण स्थान के ठीक पास स्थित नाला पूरी तरह से कूड़े-कचरे से पट गया है, जिससे क्षेत्र में गंदगी और बदबू का साम्राज्य फैल रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/21/waterlogging-07-262705.jpg)
7/7
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)