/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/ZgYae0BazOuMDnXosG3f.jpg)
Photograph: (Google)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/8YN3zK3R9Ncfi20jPLgk.jpg)
सीएम योगी ने पहुंचकर त्यौहार के रंग और चटकीले बना दिए
रंगों और उल्लास का पर्व होली इस बार वृंदावन में एक नए ऐतिहासिक स्वरूप में दिखाई देगा। मथुरा-वृंदावन की होली विश्वभर में प्रसिद्ध है। इस मौके पर सीएम योगी ने पहुंचकर त्यौहार के रंग और चटकीले बना दिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/81mKs5ebAUY0UlIBxklp.jpg)
सीएम ने खेली फूलों की होली
इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुजनों के साथ फूलों की होली भी खेली। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा है कि फूलों की होली खेलकर अद्भुत आनंद की अनुभूति हुई। श्री लाडली जी महाराज की कृपा सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/YtK21jh34HozXsSMFFBS.jpg)
राधामंदिर में की पूजा अर्चना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर बरसाना पहुंचकर राधा मंदिर में पूजा अर्चना की। सीएम ने और देश में खुशहाली की कामना की। उन्होंने इस मौके पर होली का त्यौहार सामाजिक समरसता के साथ मनाने का आहवान किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/IRDCxvwcVD3Qy449iwca.jpg)
एक सप्ताह पहले ही शुरू हो जाता है त्यौहार
बरसाने में होली एक सप्ताह पहले ही शुरू हो जाती है। आज नंदगांव में सखियां होली का निमंत्रण लेकर पहुंचीं और मथुरा- वृंदावन होली का त्यौहार शुरू हो गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/RXpUBzMaUtMowRVM9cM4.jpg)
होली के निमंत्रण से शुरू हुआ त्यौहार
सखियों के होली का निमंत्रण लेकर नंदगांव पहुंचने से होली का त्यौहार शुरू हो गया। इस मौके पर सखियां नाचते गाते होली का निमंत्रण लेकर नंदगांव पहुंचीं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/9GZiRb6CRoIdueYNFKZt.jpg)
कैसे हुई लड्डूमार होली की शुरूआत
मान्यता है कि द्वापर में राधा रानी के बाबा बृषभान ने नंदगांव में होली खेलने का निमंत्रण भेजा था। स्वीकृति देने के लिए नन्दबाबा का पुरोहित बरसाना पहुंचा तो राधा रानी की सखियों ने पुरोहित को खाने को लड्डू दिए और गुलाल लगा दिया। पुरोहित ने सखियों के ऊपर लड्डू फेंकने शुरू कर दिए। तभी से लड्डूओं की होली खेलने की परंपरा चली आ रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/oAxN8ocY7nhkleX2tLxB.jpg)
2000 विधवाएं एक साथ खेलेंगी होली
इस आयोजन में 2000 से अधिक विधवाएं एक साथ होली खेलकर एक अनूठा रिकॉर्ड स्थापित करने की ओर अग्रसर हैं। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और स्थानीय सामाजिक संगठनों के सहयोग से ‘विधवाओं की होली-2025’ के रूप में इस विशेष आयोजन को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।