/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/india-vs-japan-2025-09-01-11-06-11.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/captain-harmanpeet-india-vs-japan-2025-09-01-11-18-03.webp)
हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में अपराजेय भारत
फोटो गैलरी: कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारत ने अब तक दोनों मुकाबले जीते हैं। टीम का संयम, रणनीति और तेज़ आक्रमण काबिल-ए-तारीफ रहा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/abhishek-india-vs-japan-2025-09-01-11-18-03.webp)
राजगीर में दिखा हॉकी का जुनून
राजगीर के बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हॉकी स्टेडियम में रविवार को हजारों दर्शक भारत का मैच देखने पहुंचे। स्टेडियम जयकारों, तिरंगों और ढोल-नगाड़ों से गूंज उठा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/india-japan-2025-09-01-11-18-03.webp)
हॉकी एशिया कप में भारत की सेमीफाइनल राह आसान
इस जीत के साथ भारत की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। टीम की नजर अब खिताब जीतने पर टिकी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/abhishek-2025-09-01-11-23-15.jpeg)
हीरो ऑफ द मैच बने अभिषेक
भारत बनाम जापान मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक को ‘हीरो ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/india-vs-japan-2025-09-01-11-24-51.jpeg)
कजाकिस्तान की लगातार दूसरी हार
कजाकिस्तान को भारत से भी करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले वह जापान और चीन के खिलाफ भी बड़े अंतर से हार चुका है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/india-vs-japan-2025-09-01-11-26-07.jpeg)
दर्शकों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल
हर गोल पर गूंजती तालियाँ, भारत माता की जय के नारों और तिरंगे की लहर से खिलाड़ियों को जबरदस्त ऊर्जा मिली। दर्शकों का समर्थन टीम के प्रदर्शन में साफ नजर आया।