/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/k-2025-08-08-13-47-41.png)
k
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/k-2025-08-08-12-25-01.png)
राहुल गांधी के घर डिनर पर जुटे विपक्षी नेता
: राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर 7 अगस्त को INDIA ब्लॉक की बड़ी बैठक हुई, जिसमें 26 से ज्यादा विपक्षी दलों के करीब 50 नेता शामिल हुए। डिनर की आड़ में रणनीतिक चर्चा हुई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/k-2025-08-08-12-29-26.png)
बिहार पर विशेष फोकस
तेजस्वी यादव ने बिहार में SIR प्रक्रिया और मतदान के दौरान हुई कथित अनियमितताओं की जानकारी दी। विपक्ष ने बिहार को लोकतंत्र की लड़ाई का केंद्र बताया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/k-2025-08-08-12-36-44.png)
विपक्षी नेताओं ने जन सरोकारों पर भी ध्यान दिया
बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा और शिक्षा जैसे मुद्दों को डिनर चर्चा में विशेष रूप से उठाया गया। INDIA ब्लॉक जनता के मुद्दों को लेकर एकजुट रणनीति बना रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/k-2025-08-08-12-38-51.png)
लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेगा INDIA ब्लॉक
राहुल गांधी ने 11 अगस्त को चुनाव आयोग तक विरोध मार्च निकालने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी दलों का समर्थन मिला। मार्च का उद्देश्य ECI की भूमिका पर सवाल उठाना है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/k-2025-08-08-12-53-25.png)
युवाओं और बेरोजगारी पर चर्चा
बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा और शिक्षा जैसे मुद्दों को डिनर चर्चा में विशेष रूप से उठाया गया। INDIA ब्लॉक जनता के मुद्दों को लेकर एकजुट रणनीति बना रहा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/k-2025-08-08-12-54-56.png)
चुनाव आयोग तक मार्च का ऐलान
: राहुल गांधी ने 11 अगस्त को चुनाव आयोग तक विरोध मार्च निकालने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी दलों का समर्थन मिला। मार्च का उद्देश्य ECI की भूमिका पर सवाल उठाना है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/k-2025-08-08-12-56-42.png)
विपक्ष की एकजुट तस्वीर
इस तस्वीर में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, शरद पवार, उद्धव ठाकरे सहित कई दिग्गज नेता एक साथ नजर आए। यह विपक्षी एकता का प्रतीक रहा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/k-2025-08-08-13-21-43.png)
राहुल गांधी ने अपनी टीम के साथ एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया
इस प्रस्तुति में बिहार में कथित चुनावी धांधली, SIR प्रक्रिया में गड़बड़ी और मतदाता सूची में गड़बड़ी के प्रमाण साझा किए गए। स्लाइड में लिखा था।