/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/gautam-gambhir-and-pitch-curator-2025-07-30-14-31-48.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/gautam-gambhir-pitch-curator-2025-07-30-14-32-24.jpg)
गौतम गंभीर का गुस्सा सातवें आसमान पर
मैदान पर पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से बहस करते नजर आए भारतीय कोच गंभीर। उन्होंने कहा – "तुम हमें नहीं बताओगे कि क्या करना है!"
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/gautam-gambhir-and-pitch-curator-2-2025-07-30-14-33-24.jpg)
भारतीय सपोर्ट स्टाफ को रोका गया पिच के पास जाने से
ओवल की पिच से 2.5 मीटर दूर रहने के निर्देश दिए गए, जिससे माहौल गर्मा गया। कोच गंभीर को यह बात नागवार गुजरी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/gautam-gambhir-and-pitch-curator-2025-07-30-14-33-58.jpg)
गंभीर का पलटवार – “तुम सिर्फ मैदानकर्मी हो”
क्यूरेटर फोर्टिस के निर्देश पर गंभीर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, कहा "तुम सिर्फ एक मैदानकर्मी हो, इससे ज्यादा कुछ नहीं।"
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/gautam-gambhir-and-pitch-curator-2-1-2025-07-30-14-34-55.jpg)
इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम को मिली छूट
एक दिन पहले मैकुलम को पिच पर खड़े होकर बातचीत करने दी गई, लेकिन भारतीय सपोर्ट स्टाफ को रोका गया यहीं से भड़का विवाद।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/gautam-gambhir-and-pitch-curator-2-2025-07-30-14-35-52.jpg)
सीतांशु कोटक ने की सुलह की कोशिश
भारत के बल्लेबाजी कोच कोटक ने गंभीर और फोर्टिस के बीच बढ़ते विवाद को शांत करने की कोशिश की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/gautam-gambhir-and-pitch-curator-2-1-2025-07-30-14-37-11.jpg)
तीन साल से सम्मानित क्यूरेटर पर पक्षपात के आरोप
ली फोर्टिस को इंग्लैंड में बेस्ट पिच के लिए कई बार सम्मान मिला है, लेकिन भारतीय खेमे में उन पर भेदभाव के आरोप लग रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/gautam-gambhir-and-pitch-curator-6-1-2025-07-30-14-38-20.jpg)
कप्तान शुभमन गिल शांत, बाकी खिलाड़ी अभ्यास में व्यस्त
गंभीर की बहस के दौरान गिल शांत खड़े दिखे, जबकि बाकी भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/gautam-gambhir-and-pitch-curator-8-2025-07-30-14-39-33.jpg)
मैच से पहले ही माहौल हो गया तनावपूर्ण
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से पहले ही मैदान पर तनाव दिखा, जिससे मुकाबले का रोमांच और बढ़ गया है।