/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/WPx28vnVmxianadtLSeC.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/HzrX6g8diNawvzIqGhF2.jpg)
शंकर महादेवन का जोशीला स्वागत
आईपीएल 2025 के फाइनल की शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तब और खास बन गई जब शंकर महादेवन ने मंच पर कदम रखा। दर्शकों ने तालियों और नारों से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/jCKry3OEr9KYc7RHjhhn.jpg)
जन गण मन' से गूंजा स्टेडियम
शंकर महादेवन ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत राष्ट्रगान से की, जिससे स्टेडियम देशभक्ति के रंग में डूब गया। पूरा माहौल गर्व और उत्साह से भर गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/4tKatSJSR2TVPVuggmvI.jpg)
संगीत और सेना का संगम
शंकर महादेवन ने भारतीय सेना को समर्पित एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया, जिसने हर दर्शक की आंखों में गर्व और आभार भर दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/ISLMNNbevi44WRDSDTEm.jpg)
दर्शकों के बीच उमड़ा जोश
प्रस्तुति के दौरान स्टेडियम में बैठे दर्शक खुद को रोक नहीं पाए और तालियों व मोबाइल फ्लैशलाइट्स से पूरा माहौल रोशन कर दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/32LvZSgGv8RGZAIpxjEn.jpg)
IPL 2025 Final की यादगार शुरुआत
शंकर महादेवन की परफॉर्मेंस ने आईपीएल 2025 फाइनल की शुरुआत को ऐतिहासिक बना दिया। सुर, सम्मान और स्टेडियम की ऊर्जा ने इसे अविस्मरणीय बना दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/UaAKEL7DBxrCMtiOe3IT.jpg)
विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया
शंकर महादेवन की प्रस्तुति से खिलाड़ी भी खासे प्रभावित दिखे। विराट कोहली और अन्य क्रिकेटर्स ने भी तालियां बजाकर उनका सम्मान किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/DSsoM28f8JBKsNlabWTV.jpg)
बेटों के साथ दिया सुरों का जादू
इस खास मौके पर शंकर महादेवन ने अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम महादेवन के साथ मिलकर परफॉर्म किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।