/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/israel-2025-10-14-13-15-44.jpg)
Photograph: (IANS)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/israel-2025-10-14-13-16-09.jpg)
पेटाह टिकवा में दिखा भावनात्मक नजारा
इजरायल के पेटाह टिकवा शहर में स्थित एक अस्पताल के बाहर भावनात्मक दृश्य देखने को मिले, जब हमास की कैद से रिहा किए गए अंतिम 13 बंधकों को लेकर एक हेलिकॉप्टर वहां उतरा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/israel-1-2025-10-14-13-18-13.jpg)
हैलीकॉप्टर देख छलक पड़े आंसू
जैसे ही हेलिकॉप्टर अस्पताल परिसर में पहुंचा, परिवारों और आम नागरिकों की आंखों से आंसू छलक पड़े, और पूरे माहौल में उम्मीद, राहत और खुशी का भाव देखने को मिला।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/israel-2-2025-10-14-13-19-48.jpg)
हैलीकॉप्टर को अपने कैमरे में कैद कर दिखे इजरायली
इस मौके पर हमास के कब्जे से मुक्त हुए इजरायली नागरिक हैलीकॉप्टर को अपने कैमरे में कैद करते भी नजर आए। वह इस खुशी के पल को सुरक्षित कर लेना चाहते थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/israel-3-2025-10-14-13-22-48.jpg)
दो साल से कैद की आजादी का जश्न मनाया
हैलीकॉप्टर में सवार होते समय आजाद हुए इजरायली नागरिकों ने “हार्ट शेप” बनाकर अपनी खुशी का इजहार किया। दो साल की कैद से आजादी का जश्न मनाया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/israel-4-2025-10-14-13-37-49.jpg)
बच्चों को “हग” करते नजर आए
बंधकों के लौटने पर उनके परिजनों ने इजरायली सरकार और सेना का आभार जताया। एक महिला बंधक की मां ने कहा- मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी थी। इस मौके पर परिवार अपने बच्चों से “हग” करते नजर आए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/israel-5-2025-10-14-13-41-14.jpg)
परिजनों ने किया भावनात्मक स्वागत
आजादी के इन पलों को जीने में इजरायली नागरिकों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। घर पहुंचते ही हमास की बंधन से मुक्त होकर परिजनों का भावनात्मक स्वागत किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/israel-6-2025-10-14-13-42-36.jpg)
दो साल की कैद के बाद वापसी
रिहा किए गए बंधकों में महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक और कुछ युवा छात्र शामिल हैं, जिन्हें हमास ने 7 अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान अगवा किया था। इन सभी को गाजा के अलग-अलग हिस्सों में रखा गया था।