/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/F6oFeI2POmeX7VMeUwtH.jpg)
Photograph: (Google)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/87Eo05XZpbkHY2wC33Fn.jpg)
एनएच-9 से सात किमी दूर है यह फोर्ट
दिल्ली से कार द्वारा करीब एक घंटे आप कुचेचर मड फोर्ट पहुंच सकते हैं। एनएच-9 से कुचेसर चोपला पहुंचे और हाईवे से उतरने के बाद करीब सात किमी दूरी पर स्थित फोर्ट में आप 10-12 मिनट में पहुंच जाएंगे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/xpyYK5kH7IB82X7olxVu.jpg)
करीब 300 साल पुराना है किला
कुचेसर मड फोर्ट करीब 300 साल पुराना है, इसको हेरिटेल होटल के रूप में विकसित किया गया है। पुराने समय की बड़ी- बड़ी हवेली आपने पुस्तकों में देखी होंगी या फिर फिल्म या सीरियल के सेट पर, लेकिन हकीकत में इच्छा पूरी करनी है तो कुचेसर फोटो जाना अच्छा रहेगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/ODRq4pTLxb8wVznl6ptY.jpg)
जाट राजाओं की रियासत की निशानी है यह फोर्ट
हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर के बीच स्थित कुचेसर मड फोर्ट अपने अंदर इतिहास समेटे हुए है। यहां कभी जाट राजाओं की रियासत हुआ करती थी। इस फोर्ट से अंग्रेजी हुकुमत को हिलाने की भी तैयारी की गई थी। 1735 में बना यह फोर्ट अब हेरिटेज होटल है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/x7WL4JIRZM1On9a25Ff5.jpg)
सैकड़ों बीघा में फैला हुआ है यह भव्य किला
फोर्ट की तस्वीरों में आप इसकी भव्यता का नजारा नहीं लगा पाएंगे। आज भी यह किला काफी भव्य है और सैकड़ों बीघा में फैला हुआ है, इसी भव्यता के चलते अक्सर सीरियलों की शूटिंग भी यहां होती रहती है। यह रहने और खाने की पूरी व्यवस्था है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/JsBj8NDn91eri5XU9R3F.jpg)
दिल्ली के नजदीक राजसी ठाठ का ठिकाना
दिल्ली के पास राजसी ठाठ के साथ कुछ दिन गुजारने के लिए यह जगह बड़ी मुफीद है। ना लंबी ट्रैवलिंग का झंझट और ट्रैफिक की मारा मार। मड फोर्ट गर्मी में मौसम में भी काफी ठंडा रहता है, तो इस बार गर्मी की छुट्टियों में कुचेसर मड फोर्ट जाने का का प्रोग्राम बनाना न भूलें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/57v9Zc3YtICsZR7Wx8YC.jpg)
रियासत में रहने का अहसास दिलाएगा यह डेस्टीनेशन
सीढ़ियों मे शानदार कालीन। बड़े और हवादार बरामदे के साथ ही बेडरूम भी एकदम शाही नजर आएंगे, जहां आपको किसी रियासत में रहने जैसा ही आनंद आएगा। बच्चों के लिए यह स्थान इसलिए भी रोमांच से भरा होगा, क्योंकि उन्हें इतिहास के बारे में उतनी जानकारी नहीं है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/qiJCA5BQYyyo1eYuBdW7.jpg)
प्राकृतिक सौंदर्य के बीच सुकून भरा डेस्टीनेशन
दिल्ली- एनसीआर की भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच सुकून के कुछ पल बिताने के लिए यह डेस्टिनेशन लाजवाब। प्राकृतिक सौंदर्य से लेकर पक्षियों की चहचाहट तक यहां सब कुछ है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)