/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/4pug3we3wBbINnulmpkQ.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/4ekDvFiqf8YSgIOSRhC6.jpg)
तेजस्वी यादव दूसरी बार बने पिता
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के युवा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक बार फिर पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने सोमवार सुबह कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/0aaKXWswP9QnhSyWbEr6.jpg)
पोते को गोद लिए लालू प्रसाद यादव
आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया, "हमारे परिवार में छोटे पोते का स्वागत करते हुए गर्व हो रहा है!"बच्चे से मिलने लालू यादव अस्पताल भी गए, बच्चे को गोद में लिए उनकी कई तस्वीरें सामने आई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/Kk7iKeSdqJ3kSsoyOvL8.jpg)
लालू के संग राबड़ी देवी भी रही मौजूद
नन्हें मेहमान से मिलने लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी अस्पताल पहुंची। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट किया, "श्री बांके बिहारी जी की असीम कृपा और आशीर्वाद से मुझे नवजात शिशु (पुत्र के जन्म) के आगमन पर बड़े पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव और राजश्री यादव को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहपूर्ण आशीर्वाद और प्यार"
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/DZw5gWTl3TWeOqoBlOdT.jpg)
कोलकाता हॉस्पिटल में बच्चे को दिया जन्म
राजश्री यादव को रविवार देर शाम कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह सफल डिलीवरी के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। तेजस्वी यादव और राजश्री यादव की यह दूसरी संतान है। इससे पहले उनके यहां एक बेटी का जन्म हुआ था। लालू परिवार में इस खुशी को लेकर उत्साह है
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/tIjU8LVWXPzd8yHrfefu.jpg)
लालू परिवार में खुशी की लहर
राजश्री यादव ने सोमवार सुबह कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटे को जन्म दिया। यह खुशखबर लालू परिवार के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है, क्योंकि RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर दादा बन गए हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/4WRew0PzHKfNC8OEDTg8.jpg)
राबड़ी देवी से मिली ममता बैनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव से मुलाकात की, जिन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/27/eGsOJJ7KHbxsNYfuRQfH.jpg)
लालू यादव से मिली ममता बैनर्जी
ममता बैनर्जी ने अस्पताल पहुंचकर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और नवजात को आशीर्वाद दिया।