/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/hwQo6qeFdj3TyxrKdL9O.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/9oZTAO4VbgSEcFQ5qrC2.jpeg)
प्रतिभागी फेमस रामप्पा मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं
भारतीय प्रतिभागी भारतीय परिधान पहन कर 14 मई को तेलंगाना की संस्कृति और धरोहर के दर्शन किए। मंदिर में प्रवेश से पहले सभी ने पानी से भरी सुंदर प्लेटों का उपयोग करते हुए पारंपरिक पैर धोने की रस्म पूरी की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/1aXOLQkF0B3y7DUwnph4.jpeg)
आध्यात्मिक वातावरण ने आगंतुकों को प्रभावित किया
मुलुगु जिले में स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल रामप्पा मंदिर की जटिल नक्काशी और आध्यात्मिक वातावरण ने आगंतुकों को बहुत प्रभावित किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/4278tb3m5bQduNKk2YQ5.jpeg)
50 प्रतिभागियों का स्वागत लोक नृत्य और संगीत के साथ किया
50 प्रतिभागियों का स्वागत पारंपरिक बथुकम्मा उत्सव के साथ लोक नृत्य और संगीत के साथ किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/eSnx0FRq4qnvbNJRkzY7.jpeg)
महिला सशक्तिकरण की पहल से मंत्रमुग्ध
प्रतिभागी वारंगल के ऐतिहासिक रामप्पा मंदिर में तेलंगाना की जीवंत संस्कृति और महिला सशक्तिकरण की पहल से मंत्रमुग्ध हो गईं।
भारत के हैदराबाद में होगा मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन
मिस वर्ल्ड 2025 इस बार भारत में आयोजित होना है इसी के चलते दुनिया को अलग-अलग हिस्सों से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सुंदरियां भारत पहुंची हैं।
प्रतिभागियों ने नंदी से आशीर्वाद लिया
प्रतिभागियों ने वारंगल के फेमस हजार स्तंभ मंदिर में भी दर्शन किए। प्रतिभागियों ने नंदी से आशीर्वाद लिया।
प्रतिभागियों ने सबसे पहले रामप्पा मंदिर में दर्शन किए
प्रतिभागियों ने सबसे पहले रामप्पा मंदिर में दर्शन किए। इस मंदिर को रुद्रेश्वर मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया गया।