/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/chUemH1PxJoD2dBRJ63N.jpg)
ये तस्वीर देश की राजधानी दिल्ली से सटी लोनी नगर पालिका परिषद के वार्ड 41 गुलाब वाटिका की है। यहां के पार्षद बीजेपी के अंकुश जैन हैं। तस्वीर में यहां पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन की एक झलक देख लीजिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/BrdxCrgTJgHhK8rdhx8o.jpg)
1/5
ये तस्वीर भी इसी वार्ड की एक दूसरी गली की है। ये हाल तब है जबकि पार्षद के साथ-साथ लोनी के विधायक भी बीजेपी के फायर ब्रांड नेता नंदकिशोर गूर्जर हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/SbFf74CHzQaYC3720CpW.jpg)
2/5
इसी वार्ड की एक और गली की हालत भी देख लीजिए बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि अर्से से कूड़ा नहीं उठा जिसके चलते नालियां कूड़े से अटी पड़ी हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/rhLG1yzf9OOruFyWbJ12.jpg)
3/5
नालियों में सफाई के साथ नाली की हालत भी ये बताने को काफी है कि बीजेपी पार्षद के वार्ड में सरकारी अफसर और कर्मचारी मरम्मत के मामले में कितने बेपरवाह हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/9faglnqqolq8ZAEVDSzo.jpg)
4/5
अब वार्ड के इस खाली प्लाट को देख लीजिए ये कूड़ाघर बना हुआ है। लोगों ने कूड़ा डालकर यहां जमा कर रखा है। मगर, कोई सफाई कर्मचारी या किसी अफसर का ध्यान स्वच्छता की धज्जियां उड़ा रही इन तस्वीरों की तरफ नहीं जा रहा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/Y1tn08xElrruPRSG4lE4.jpg)
5/5