/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/monsoon-session-2025-07-23-15-59-38.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/1-monsoon-session-2025-07-23-16-03-57.jpg)
मॉनसून सत्र के पहले तीन दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। विपक्ष एसआईआर (विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण) और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हमलावर है। बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए दोनों सदनों ने तारीख कर दी। 28 जुलाई को लोकसभा और 29 जुलाई को 16-16 घंटे चर्चा होगी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/2-monsoon-session-2025-07-23-16-11-54.jpg)
विपक्ष में लोकसभा जमकर हंगामा किया, काला गमछा दिखाया
विपक्ष में लोकसभा में जमकर हंगामा किया। वेल में आकर काला गमछा लहराया। तख्तियां दिखाईं और नारेबाजी भी की। विपक्षी सांसद दो बार काला गमछा दिखाते हुए आसन के सामने पहुंचे गए। जिसके कारण सदन की कार्यवाही पहले 12 बजे तक और फिर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/3-monsoon-session-2025-07-23-16-23-28.jpg)
डिंपल बोलीं- सामाजिक कार्यक्रम में गए थे
संसद के बाहर खूब हलचल रही। मीडिया के कैमरों के सामने जमकर आरोप- प्रत्यारोप हुए। भाजपा ने मस्जिद में मीटिंग की बात कहते हुए अखिलेश यादव को घेरने का प्रयास किया। इस पर डिंपल यादव ने कहा- ऐसा कुछ नहीं है। हमारे सांसद इमाम हैं और हम सब मस्जिद में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/4-monsoon-session-2025-07-23-16-44-15.jpg)
अखिलेश बोले- ये आस्था है
मस्जिद में मीटिंग की फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा- ये आस्था है, जो लोगों को जोड़ने का काम करती है। उन्होंने कहा - सब जानते हैं कि धर्म का सहारा लेकर भाजपा लोगों को विभाजित करने का काम करती है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/5a-monsoon-session-2025-07-23-16-46-30.jpg)
राहुल गांधी ने कहा- इलेक्शन चोरी हो रहे हैं
हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है! महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया। कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की - वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली, जल्द जनता के सामने लाएंगे। बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों के वोट चुराए जा रहे हैं। हम चुप नहीं बैठेंगे। INDIA गठबंधन जन अधिकार की लड़ाई संसद से सड़क तक लड़ेगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/6-monsoon-session-2025-07-23-16-54-37.jpg)
प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- वोट से वंचित करने की साजिश
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एसआईआर के मुद्दे पर कहा, "जिस तरह से मतदाताओं को उनके मताधिकार से वंचित किया जा रहा है, वह एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट ने वैध मतदाता पहचान पत्र के रूप में स्वीकृत दस्तावेजों को एसआईआर में शामिल करने के लिए कहा था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/23/7-monsoon-session-2025-07-23-17-06-19.jpg)
इस अंदाज में सदन से निकलती नजर आईं महिला सांसद
संसद से निकलते हुए भाजपा की मंडी से सांसद कंगना रनौत, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज कुछ इस अंदाज में नजर आईं। Monsoon Session 2025 | Monsoon Session Highlights | akhilesh yadav | rahul gandhi