/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/5jgbaJVQKZal0Pkuo9cH.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/6gxW6x2VRrRa77qAGDET.jpg)
इस मैच में डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वे अपने पहले आईपीएल में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनका मैन ऑफ द मैच चुना गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/TTAIUWxkb41kzfinBPBy.jpg)
केकेआर की इस सीजन दूसरी हार है। अजिंक्या रहाणे की कप्तानी वाली टीम बेहद कमजोर नजर आई। टीम 17 ओवर 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 23 करोड़ की भारी रकम में खरीदे गए वेंकी इस मैच कुछ खास नहीं कर पाए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/QCP8yozFpRFhED1iWYBe.jpg)
अश्विनी कुमार पूरे मैच में छाए रहे। उनकी धारदार गेंदबाजी के सामने केकेआर के प्लेयर्स बहुत बेबस नजर आए। अश्वनी ने अजिंक्य रहाणे (11), रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (17) और आंद्रे रसेल 5) के विकेट चटकाए
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/PV69ii2PPK2wA5SxupVK.jpg)
आंद्रे रसल की बल्लेबाजी लगातार तीसरे मैच में फेल रही। वे 11 गेंदों में 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए। उनका विकेट भी डेब्यूटेंट अश्चिनी कुमार ने उखाड़ा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/dlLdlu1sPPytWpmBrAKf.jpg)
कप्तान अजिंक्या रहाणे ने हार के बाद बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमें बैटिंग पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/LNHp1DcT77r14jwGo3L5.jpg)
रोहित शर्मा ने अपनी बैटिंग से एक बार फिर से निराश किया। वो 12 बॉल में 13 रन बनाकर आउट हो गए। ये लगातर तीसरा मैच है जिसमें रोहित का बल्ला खामोश रहा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/WGVjiXMM42Ye4Xq6XNQL.jpg)
रेयान रिकल्टन ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदो में 62 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौक और 5 छक्के लगाए।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)