/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/nepal1-2025-09-10-11-10-12.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/nepal2-2025-09-10-11-31-08.jpg)
राष्ट्रपति भवन में लगाई आग
राष्ट्रपति भवन में लपटें और भगदड़ राजधानी काठमांडू में राष्ट्रपति भवन को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया और उसमें आग लगा दी। भीड़ का गुस्सा इतना भयानक था कि सुरक्षा बल चाहकर भी कुछ नहीं कर सके। लोग दीवारें फांदकर अंदर घुसे और देखते ही देखते पूरा परिसर जलने लगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/nepal3-2025-09-10-11-32-43.jpg)
सड़कों पर उतरे हथियारबंद प्रदर्शनकारी
सोशल मीडिया बैन से भड़की चिंगारी बनी लपट इस पूरे आंदोलन की शुरुआत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन से हुई थी, जिससे जनता, खासकर युवाओं में भारी असंतोष पनपा। छात्रों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को राजनीतिक मोहरों और स्वार्थी समूहों ने हिंसा की दिशा में मोड़ दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/nepal-4-2025-09-10-11-39-11.jpg)
संसद, सुप्रीम कोर्ट और पीएमओ सीधा हमला
संसद, सुप्रीम कोर्ट और PMO पर सीधा हमला इस विद्रोह ने अब लोकतंत्र की सबसे ऊंची इमारतों को भी नहीं छोड़ा। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की। कई जगहों पर फाइलें, कंप्यूटर और दस्तावेज जला दिए गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/nepal-5-2025-09-10-11-40-01.jpg)
मॉल्स और बैंकों में लूटपाट
अराजकता की स्थिति में भीड़ ने बैंक शाखाओं और मॉल्स को भी नहीं छोड़ा। नकदी, गहने और सामान लूटने की तस्वीरें सामने आईं। सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए, जिससे पहचान न हो सके।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/nepal-7-2025-09-10-11-41-38.jpg)
कर्फ्यू लगाया
नेपाल में भड़के हिंसक प्रदर्शनों के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने कर्फ़्यू का ऐलान कर दिया है। काठमांडू, ललितपुर, भक्तपुर और पोखरा जैसे प्रमुख शहरों में 24 घंटे के लिए पूर्ण कर्फ़्यू लागू किया गया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/nepal-8-2025-09-10-11-42-20.jpg)
सेना को दी गई जिम्मेदारी
स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख आखिरकार नेपाल सरकार ने सेना को बुलाया। अब राजधानी के मुख्य इलाकों में सेना की गश्त शुरू हो गई है। कई जगहों पर सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुई हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/nepal-9-2025-09-10-11-42-54.jpg)
सोशल मीडिया बैन से भड़की चिंगारी बनी लपट
इस पूरे आंदोलन की शुरुआत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन से हुई थी, जिससे जनता, खासकर युवाओं में भारी असंतोष पनपा। छात्रों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को राजनीतिक मोहरों और स्वार्थी समूहों ने हिंसा की दिशा में मोड़ दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/nepal-10-2025-09-10-11-43-44.jpg)
मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग का घर जलकर खाक
ललितपुर के सुनाकोठी इलाके में भी हिंसा की भयंकर झलक देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों ने संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर पर पहले पत्थरबाजी की, फिर पेट्रोल बम फेंककर पूरे घर को आग के हवाले कर दिया।