/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/JZw4odKW1VYYnH2rPzrO.jpg)
Photograph: (Google)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/Or2cSfHYssi0zJ0q3RaR.jpg)
राज्यों के सीएम बैठक में शामिल
इस बैठक में सभी राज्यों के सीएम, उपराज्यपाल, केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष, सदस्य और सीईओ शामिल हुए। हालांकि ममता बनर्जी, सिद्धारमैया और केरल के मुख्यमंत्री इस बैठक में नहीं पहुंचे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/209xM9CWtWT4RhngWLog.jpg)
हर राज्य विकसित होगा, तो भारत विकसित होगा
नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा, तो भारत विकसित होगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/bkSowCltQlW79VY20qZT.jpg)
केंद्र सरकार से इनकी रही मौजूदगी
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम बैठक में शामिल हुए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/rMhdfVCEda9KjsBCGjZL.jpg)
भगवंत मान समेत ये मुख्यमंत्री रहे शामिल
नीति आयोग की बैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/lOAtemGAh0FVp2bvdDK1.jpg)
उमर अब्दुल्ला और सोरेन भी पहुंचे
नई दिल्ली के भारत मंडपम में नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू और सीएम झारखंड हेमंत सोरेन भी रहे शामिल।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/lx3o4L1kXVhdMKCZLhqE.jpg)
पीएम बोले- टीम इंडिया की तरह करना होगा काम
नीति आयोग की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करना होगा। तभी 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/FQ4NkB0S9Uai7xiMYFsq.jpg)
केंद्र- राज्य मिलकर काम करें तो कुछ असंभव नहीं
पीएम मोदी ने विकसित भारत- 2047 के रोडमैप पर चर्चा के लिए नीति आयोग की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर काम करें तो कुछ भी असंभव नहीं है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)