/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/nsg-raising-day-2025-10-15-16-11-12.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/nsg-raising-day-3-2025-10-15-16-12-04.jpg)
कमांडोज ने दिखाए ऐसे करतब
मानेसर में एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस पर एनएसजी कमांडोज ने ऐसे करतब दिखाए कि देखने वाले दांतों तले उंगलियां दबाकर रह गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/nsg-raising-day-1-2025-10-15-16-08-36.jpg)
ऐसे किया आपात स्थिति से निपटने का डेमो
मानेसर में एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस पर एनएसजी कमांडोज ने आपात स्थिति में पॉजीशन लेकर गोलीबारी का जो डेमो किया, वो देखने लायक था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/nsg-raising-day-2-2025-10-15-16-14-37.jpg)
मोर्चा संभाला तो पलक झपकना भूल गए दर्शक
मानेसर में एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस पर एनएसजी कमांडोज ने जब बैठकर आपात स्थिति में मोर्चा संभाला तो दर्शक पलक झपकना भी भूल गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/nsg-raising-day-4-2025-10-15-16-15-18.jpg)
आग के गोले से लगाई जंप
जब आग के गोले से होकर कूदने का हैरत अंगेज करते एनएसजी कमांडोज ने दिखा तो कई दर्शकों की आह तक निकल गई, उसके बाद भी कमांडों को सुरक्षित देख दर्शकों को राहत मिली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/nsg-2025-10-15-16-24-14.jpg)
केंद्रीय गृह मंत्री ने शहादत को नमन किया
अमित शाह ने एनएसजी के 40 वर्षों के गौरवशाली इतिहास को नमन करते हुए कहा, “हम उन सभी वीर जवानों को हृदय से याद करते हैं जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/nsg-raising-day-6-2025-10-15-16-15-59.jpg)
मुंबई और अक्षरधाम हमले में भूमिका को याद किया
गृह मंत्री ने 1984 में स्थापित एनएसजी की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस बल ने अक्षरधाम मंदिर आतंकी हमले, 26/11 मुंबई हमलों और कई बंधक मुक्ति अभियानों में निर्णायक भूमिका निभाई है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/nsg-raising-day-7-2025-10-15-16-16-13.jpg)
विशेष प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला भी रखी
इस दौरान गृह मंत्री ने 8 एकड़ भूमि पर 141 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एक विशेष प्रशिक्षण केंद्र की आधारशिला भी रखी, जहां एनएसजी कमांडो को अत्याधुनिक आतंकवाद-निरोधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।