/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/hqDuQ3gtNqFUFeMyVxf2.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/fQ7H2EheIc5eQ9F9mMLb.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 13 जून, 2025 को अहमदाबाद के मेघानी नगर में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दुर्घटना स्थल का दौरा किया। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी भी देखे गए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/9ID1gxOszBftBqBvS9LX.jpg)
पीएम मोदी ने स्थानीय प्रशासन, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीमों के काम की सराहना की और घटनास्थल पर तैनात आपदा प्रबंधन टीमों से अपडेट लिए। उन्होंने राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश भी दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/agma3kfxkYolErHxzsmu.jpg)
सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास, शहर के सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज कैंपस में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद का भयानक दृश्य।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/TNDbOiWY49o0C9ScACPk.jpg)
दुर्घटना स्थल पर पीएम मोदी ने गहरी पीड़ा जताते हुए कहा कि यह हादसा शब्दों से परे है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरा दुख प्रकट किया और सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/fw0hBSM2NXJf7JJTbaMq.jpg)
तस्वीर में पीछे जली हुई इमारत और चारों ओर फैला हुआ मलबा साफ देखा जा सकता है। घटनास्थल पर चारों तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयावह रहा होगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/3Dy7inC3DjDx8d4aq3tu.png)
पीएम मोदी ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में हादसे में बचे एक मात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश से मुलाकात की। विश्वास भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/IyNI6JZcNe6uvb3v5eer.jpeg)
प्लेन क्रैश की इस घटना पर ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) के चीफ पैट्रन डॉ. रोहन कृष्णन ने बताया कि हादसे में MBBS स्टूडेंट्स के हॉस्टल और सुपर-स्पेशलिटी डॉक्टरों के रेजिडेंशियल ब्लॉक को भी नुकसान पहुंचा है। अभी तक 50 लोगों के घायल होने की खबर है. इनमें से पांच लोगों की पहचान तक नहीं हो पाई है।