/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/pm-modi-at-acharya-vidyanand-ji-maharaj-centenary-celebration-2025-06-28-16-23-59.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/pm-modi-at-acharya-vidyanand-2025-06-28-16-29-48.jpg)
आचार्य विद्यानंद महाराज के शताब्दी समारोह में पीएम मोदी
नई दिल्ली में जैन संत आचार्य श्री विद्यानंद जी महाराज की 100वीं जयंती समारोह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्यसभा सदस्य नवीन जैन शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम में डाक टिकट और सिक्के जारी किए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/pm-modi-at-acharya-vidyanand-2025-06-28-16-30-54.jpg)
आचार्य विद्यानंद महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 28 जून, 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आचार्य विद्यानंद महाराज को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें, भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए सरकार प्राचीन ग्रंथों का डिजिटलीकरण करवा रही है। मातृभाषाओं में नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/pm-modi-at-acharya-vidyanand-2025-06-28-16-32-15.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'धर्म चक्रवर्ती' की उपाधि से सम्मानित
आचार्य श्री 108 विद्यानंद महाराज के जन्म शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'धर्म चक्रवर्ती' की उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्होंने इस उपाधी को लेने के बाद कहा कि मुझे 'धर्म चक्रवर्ती' की उपाधि देने का जो निर्णय लिया है, मैं खुद को इसके योग्य नहीं समझता हूं। लेकिन हमारा संस्कार है कि हमें सतों से जो कुछ मिलता है उसे प्रसाद समझकर स्वीकार किया जाता है। इसलिए मैं आपके इस प्रसाद को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करता हूं और मैं भारती के चरणों में अर्पित करता हूं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/pm-modi-at-acharya-vidyanand-2025-06-28-16-33-46.jpg)
आचार्य विद्यानंद को 1987 में मिली थी आचार्य की उपाधि
पीएम मोदी ने इस अवसर पर बताया कि आज का दिन बेहद ही खास है। 28 जून को ही 1987 में आचार्य विद्यानंद जी मुनिराज को आचार्य पद की उपाधि प्राप्त हुई थी। ये सिर्फ एक सम्मान नहीं था, बल्कि जैन परंपरा को विचार, संयम और करूणा से जोड़ने वाली एक पवित्र धारा प्रवाहित हुई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/pm-modi-at-acharya-vidyanand-2025-06-28-16-35-01.jpg)
ऐतिहासिक क्षण की याद
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आचार्य विद्यानंद की जन्म शताब्दी मना रहे हैं तब ये तारीख हमें उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाती है। इस अवसर पर आचार्य विद्यानंद जी मुनिराज की चरणों में नमन करता हूं। उनका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, ये प्रार्थना करता हूं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/pm-modi-at-acharya-vidyanand-2025-06-28-16-36-13.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी देश को दिया 9 संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर देश को 9 संकल्प दिए। ये 9 संकल्प हैं- जल संरक्षण - मां की स्मृति में एक पेड़ लगाना - स्वच्छता - स्थानीय उत्पादों को अपनाना (वोकल फॉर लोकल) - देश में विभिन्न स्थानों की यात्रा करना - प्राकृतिक खेती को अपनाना - स्वस्थ जीवनशैली अपनाना - खेल और योग को जीवन में शामिल करना - गरीबों की मदद करना।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/pm-modi-at-acharya-vidyanand-2025-06-28-16-37-49.jpg)
'गुलामी की मानसिकता' से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री ने जन्म शताब्दी के अवसर पर लोगों को बताया कि जब दुनिया ने हिंसा को हिंसा से रोकने का प्रयास किया, तब भारत ने अहिंसा की शक्ति से विश्व को नई राह दिखाई। पीएम मोदी ने यह भी दोहराया कि सरकार देश को 'गुलामी की मानसिकता' से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/28/pm-modi-at-acharya-vidyanand-2025-06-28-16-40-09.jpg)
आचार्य विद्यानंद का डाक टिकट और सिक्का जारी किया
पीएम मोदी शनिवार को जैन मुनि आचार्य विद्यानंद महाराज के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आचार्य विद्यानंद का डाक टिकट और सिक्का जारी किया। इस कार्यक्रम का आयोजन भगवान महावीर अहिंसा भारती ट्रस्ट की ओर से किया गया।