/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/k-2025-08-07-15-31-28.png)
PM Modi attends M.S. Swaminathan Centenary Conference
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/k-2025-08-07-15-13-50.png)
उद्घाटन समारोह का आरंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के ICAR‑PUSA परिसर में एम. एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने् पहुंचे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/k-2025-08-07-15-14-58.png)
एम. एस. स्वामीनाथन फूड एंड पीस अवॉर्ड
MSSRF और TWAS की ओर से प्रारंभ किए गए इस अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार का पहला अवॉर्ड पीएम मोदी द्वारा प्रस्तुत किया
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/k-2025-08-07-15-16-19.png)
स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी
पीएम मोदी ने स्वामीनाथन के सम्मान में स्मारक सिक्का और शताब्दी डाक टिकट जारी किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/k-2025-08-07-15-28-25.png)
सदाबहार क्रांति
इस सम्मेलन का विषय प्रोफेसर स्वामीनाथन के विचारों को दिखाता है, जो खेती को टिकाऊ, सबके लिए फायदेमंद और पर्यावरण के अनुकूल बनाना चाहते थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/k-2025-08-07-15-17-16.png)
स्वामीनाथन की महानता का परिचय
पीएम मोदी ने प्रो. स्वामीनाथन को ‘हरित क्रांति का जनक’ बताते हुए उनके योगदान की प्रशंसा की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/k-2025-08-07-15-19-30.png)
आपसी जुड़ाव और मार्गदर्शन
मोदी ने मुख्यमंत्री काल के दौरान स्वामीनाथन के मार्गदर्शन और सहयोग का ज़िक्र किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/k-2025-08-07-15-20-17.png)
किसानों के हित को भी बताया जरुरी
पीएम मोदी ने ट्रम्प द्वारा लगाए टैरिफ के जवाब में स्पष्ट कहा कि किसी भी कीमत पर किसानों के हित से समझौता नहीं होगा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/k-2025-08-07-15-23-25.png)
हर वर्ग को जोड़कर खेती आगे बढ़ाने की दिशा बताई
सम्मेलन युवा, महिला और कमजोर समुदायों को कृषि क्षेत्र में शामिल करने के उद्देश्य के साथ आयोजित किया गया।