/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/pm-modi-with-keir-starmer-2025-10-09-14-53-38.jpg)
Photograph: (IANS)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/pm-modi-92-2025-10-09-15-19-45.jpg)
पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री की मुंबई में मुलाकात
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर की आज मुंबई स्थित राजभवन में अहम बैठक हुई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/pm-modi-93-2025-10-09-15-26-48.jpg)
दो दिवसीय भारत दौरे पर आए ब्रिटिश पीएम
यह मुलाकात कीर स्टार्मर के दो दिवसीय भारत दौरे का हिस्सा है, जो दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को नई दिशा देने के उद्देश्य से की जा रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/pm-modi-94-2025-10-09-15-29-18.jpg)
भारत-ब्रिटेन संबंधों पर विस्तार से चर्चा
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मजबूत करने के लिए व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और वैश्विक चुनौतियों जैसे क्षेत्रों पर विस्तार से चर्चा की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/pm-modi-96-2025-10-09-15-32-40.jpg)
दौरा दोनों देशों के बीच विश्वास और सहयोग का प्रतीक
प्रधानमंत्री मोदी ने कीर स्टार्मर का भारत में स्वागत करते हुए कहा कि यह दौरा दोनों देशों के बीच विश्वास और सहयोग का प्रतीक है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/pm-modi-97-2025-10-09-15-37-46.jpg)
"आधुनिक और भविष्य-निर्माण वाली साझेदारी"
प्रधानमंत्री स्टार्मर ने भी भारत-ब्रिटेन साझेदारी को "आधुनिक और भविष्य-निर्माण वाली साझेदारी" बताया और कहा कि दोनों देश मिलकर वैश्विक मंच पर सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/pm-modi-98-2025-10-09-15-44-21.jpg)
सांस्कृतिक संबंधों को भी दी गई अहमियत
दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-ब्रिटेन के सांस्कृतिक संबंधों को और गहरा करने की आवश्यकता पर सहमति जताई, ताकि दोनों देशों की युवा पीढ़ी को एक-दूसरे के समाज को बेहतर तरीके से समझने का अवसर मिले।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/pm-modi-100-2025-10-09-15-50-26.jpg)
राजनीतिक शिष्टाचार से परे, रणनीतिक संवाद
कीर स्टार्मर का यह भारत दौरा, प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका पहला आधिकारिक दौरा है। दोनों नेताओं ने जिस गर्मजोशी और स्पष्टता के साथ संवाद किया, वह बताता है कि अब भारत और ब्रिटेन महज परंपरागत सहयोगी नहीं, बल्कि वैश्विक साझेदार बनने की ओर अग्रसर हैं।