/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/KCE8YCKDckHAGPA26geb.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/DL5CpzkaueW19zLX3a5Y.jpeg)
1/7
विकास खंड मझगवां में बाबासाहेब अंबेडकर को श्रद्धापूर्वक याद किया गया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/0lbAtFcREzxqtmkUWWdb.jpeg)
2/7
वक्ताओं ने संविधान के निर्माण में बाबासाहेब अंबेडकर की निर्णायक भूमिका और नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। लोगों को संविधान के महत्व और उसके मूल्यों को समझने के लिए प्रेरित किया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/7ZjqzqV7LMgMOEq0GYgO.jpeg)
3/7
ग्राम पंचायतों में विशेष बैठकें आयोजित की गईं, जिनमें उपस्थित लोगों को डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/kcku8VlGyEjx1I4Vkv5I.jpeg)
4/7
विकास खण्ड majhgawan में बाबासाहेब अंबेडकर जयंती पर ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बैठक कर लोगों को संक्षिप्त जीवन परिचय एवं संविधान विषयक चर्चा की गई एवं प्रभात फेरी भी निकाली गई
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/8jCkwqq4dzN0WwpKaKaK.jpeg)
5/7
ग्राम पंचायत भमौरा आलमपुर जाफराबाद में बाबासाहब अम्बेडकर जयंती पर आज दिनांक 16/04/2025 को कार्यक्रम आयोजित किया गया
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/HVhlr0ZYzqHYBU9bRpA0.jpeg)
6/7
ग्राम पंचायत ब्योधन खुर्द, रामनगर में डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर सम्मानपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/rQGzrMYj0iy257T7K6Hr.jpeg)
7/7
चम्पतपुर में डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में बाबा साहब के जीवन, विचारों और संविधान निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई।
Advertisment