/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/ywIAD5PVDMvRei89K8dE.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/GVAX4ouaFXjl6CEmt6Il.jpg)
सीएसके के कप्तान ने ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तान ने टॉस जीतकर सबसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। चेन्नई का यह दूसरा मैच था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/8lFuQc9AdxXnRpGTwEN4.jpg)
आरसीबी की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप विराट कोहली और फिल साल्ट मैदान पर उतरे। फिल साल्ट ने 32 और विराट कोहली ने 31 रनों की पारी खेली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/0y3KOI7mHmDn4XkYFCyy.jpg)
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने सबसे अधिक 51 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए। टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/AJqsWQp0nu7RS9ZxZzeT.jpg)
सीएसके के स्पिनर नूर अहमद फिर एक बार उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी की। उन्होंने 36 देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इससे पिछले मैच में भी नूर अहमद ने 4 विकेट लिए थे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/FzLNUgxEnNYn6GKde0Cw.jpg)
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रचिन रविंद्र ने बनाए। उन्होंने 41 रनों की पारी खेली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/TK4KmgimKFYQGLxWlypw.jpg)
महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंदों में 30 रनों तेज पारी खेली। लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम की तरफ से कोई भी बड़ी पार्टनाशिप देखेने को नहीं मिली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/AMR3DVtmcxHYhUCinTtp.jpg)
आरसीबी ने ये मैच 50 रनों से जीत लिया। 17 सालों में पहली बार चेन्नई की टीम को अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/29/C0QndW196XLCfBGf17aC.jpg)
मैच के बाद विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी आपस में बातचीत करते दिखे। धोनी और विराट को मैदान पर एक साथ देखना फैंस के लिए काफी रोमांचक रहा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)