/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/FXGeyIWkU8OJGomVzrGl.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/FZ4pKskVeCoFrDQ6ypro.jpeg)
रिंकू-प्रिया की नई शुरुआत
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिय सरोज की जोड़ी ने लखनऊ के 5-स्टार होटल में जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की। इस खास मौके पर दोनों बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/LLuiAMdSLBI5Pg6MztX5.jpeg)
रोमांस और रॉयल्टी का संगम
सगाई समारोह में रिंकू और प्रिय की तस्वीरों में प्यार और शाही अंदाज का बेहतरीन मेल देखने को मिला। प्रिय ने ट्रेडिशनल आउटफिट में सबका दिल जीत लिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/LLuiAMdSLBI5Pg6MztX5.jpeg)
रोमांस और रॉयल्टी का संगम
सगाई समारोह में रिंकू और प्रिय की तस्वीरों में प्यार और शाही अंदाज का बेहतरीन मेल देखने को मिला। प्रिय ने ट्रेडिशनल आउटफिट में सबका दिल जीत लिया
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/gOwgnaqaXn9ydmIK6ilO.jpeg)
परिवार संग खुशियों के पल
सगाई समारोह में रिंकू सिंह और प्रिय सरोज अपने परिवार के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आए। रिंकू के माता-पिता और भाई भी इस खास मौके पर मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/N0sz3CCmDNNSyYGG3BRw.jpeg)
मेहमानों की महफिल में चमके रिंकू-प्रिय
सगाई समारोह में पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार, पीयूष चावला और यूपी रणजी कप्तान आर्यन जुयाल भी पहुंचे। तस्वीरों में सभी खास मेहमान रिंकू और प्रिय को बधाई देते दिखे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/lMymyT6lPvQR1p2YrWvN.jpeg)
परिवार संग खुशियों के पल
सगाई समारोह में रिंकू सिंह और प्रिय सरोज अपने परिवार के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आए। रिंकू के माता-पिता और भाई भी इस खास मौके पर मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/deXG0B8q82RXXTB5LymM.jpeg)
खूबसूरत डेकोरेशन और स्टाइलिश कपल
सगाई का मंच गुलाबी और सफेद फूलों से सजा हुआ था। रिंकू ने ब्लैक सूट पहना, जबकि प्रिय ने एंब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना था। दोनों की जोड़ी ने स्टेज पर चार चांद लगा दिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/PAX9pr6V2NBbQULlU6gu.jpeg)
जब रिंकू ने पहनाई अंगूठी
रिंकू सिंह ने अपनी मंगेतर प्रिय सरोज को अंगूठी पहनाई । इस खास लम्हे पर मेहमानों की तालियों और हूटिंग से माहौल गूंज उठा।