/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/hQwj3ApnRYklMmFMYaxy.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/U6gtlurxPMIFUaGwdaC2.jpg)
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान की तरफ से रियान पराग एक बार फिर से कप्तानी करते नजर आए। उन्हें संजू सैमसन की जगह कप्तान बनाया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/LvPXW1erIZw71nOoCYcF.jpg)
राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज के रूप मैदान पर उतरे। संजू ने इस मैच में 20 और यशस्वी ने 4 रन बनाए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/VKGknaCq2LV3W8X9IKql.jpg)
राजस्थान की तरफ से नीतीश राना ने 36 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली। उन्होंने 10 चौके 5 छक्के लगाए। नीतीश राना को मैन ऑफ द मैच मिला।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/YX450f33t1ael2LBXv4V.jpg)
नूर अहमद ने इस मैच में 2 विकेट लिए। उनके तीन मैच में कुल 9 विकेट हो गए हैं। पर्पल कैप पर अब नूर अहमद का कब्जा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/ppU5DkvHnf20IwG0rGn6.jpg)
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। रियान पराग ने 28 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/G3Gdz3JClCSSYh1WUlI1.jpg)
सीएसके की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुरुआत बेहद खराब रही। रचिन रविंद्र ने 4 बॉल खेलकर 0 पर आउट हो गए। राहुल त्रिपाटी ने 23 रनों की पारी खेली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/hlrC9FTyyDUVTzraYS7g.jpg)
ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम की तरफ से सबसे अधिक 63 रनों की पारी खेली। टीम की तरफ से कोई भी बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/aioiRV1Zg4bjF94QawWL.jpg)
चेन्नई को अंतिम ओवर में 19 रनों की आवश्यकता थी। क्रीज पर धोनी और जडेजा थे। धोनी इस मैच में 11 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। टीम 6 रनों से हार गई।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)