/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/1IdMCTN2uZP6ZaFHG7vM.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/lvRNbZiD842YAyCKrb1p.jpg)
इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर मौजूद रहे। गोयनका अमूनन हर मैच में मौजूद रहते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/o9xYXGi2D8TAjus4CP4w.jpg)
मैच शुरु होने से पहले लखनऊ के मैदान में मशहूर बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने अपनी परफॉर्मस से समां बांध दिया। दर्शक उनके गानों पर झूमते नजर आए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/T3rU6DAXKwRptNmJfe6h.jpg)
मैच के बाद लखनऊ के निकोलस पूरन और पंजाब के युजवेंद्र चहल बातचीत करते नजर आए। निकोलस पूरन टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाकर टॉप स्कोरर हैं। वे ओरेंज कैप हॉल्डर भी हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/6Mhh1hDnoBDEldrFIQPK.jpg)
प्रभसिमरन सिंह को इस मैच में मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया। उन्होंने 34 बाॅल पर 69 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और तीन छक्के निकले।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/Z6FQI0GPsx5fNJ465cKx.jpg)
अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में फैंस भी अपनी - अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे। पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। एक फैन ने अनोखे अंदाज में अपनी टीम को सपोर्ट किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/LNuNQOk9k2Ovu56AgBRG.jpg)
अर्शदीप सिंह ने इस मैच के पहले ही ओवर में मिचेल मार्श को आउट कर दिया। उनका कैच मार्को यांसन लिया। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/mHQbOSAWktxg51ILtiTH.jpg)
ऋषभ पंत ने एक बार फिर से फैंस को निराश किया। वे केवल 5 बॉल में 2 रन बनाकर आउट हो गए। इस सीजन ऐसा लग रहा है कि उनका बल्ला उनसे रुठ गया हो। खैर अभी काफी आईपीएल देखना बांकी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/XW0hykVjj0jib7TvvLk4.jpg)
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर से बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को दो अंक और दिलाए। उन्होंने 30 रन पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)