/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/pm4UoLrNt2QyeOBCRD4r.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/Wteanm5g6dX6Pg9GJ8wM.jpg)
मैच की शुरुआत बॉलीवुड सिंगर और रैपर किंग के गानों के साथ हुई। किंग ने अपने गानों से समां बांध दिया। दर्शक उनके गीतों पर जमकर थिरके।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/oNBUvfbNYKVfBFvyX5eT.jpg)
मुम्बई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। यह दिल्ली का होम ग्राउंड भी है। मैच में मुम्बई इंडियंस के फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/TcKYbGnjG4bWOzHAeCWe.jpg)
दिल्ली के इस फैन ने कैमरामैन का ध्यान अपनी ओर खींचा। फैन ग्राउंड में अनडिफीटेड दिल्ली का पोस्टर लेकर मैदान में पहुंचा। दिल्ली को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/t1qGsYQwP7JywFptuNQL.jpg)
मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिल्ली वालों को धन्यवाद कहा। आपको बता दें कि मुम्बई आईपीएल 2025 में दूसरी जीत मिली ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/tjXWaF6x1nH1AwssQvWZ.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स का एक फैन एक मजेदार पोस्टर लेकर मैदान पर पहुंचा, जिस पर लिखा हुआ था ' रोना मत हिट'। हालांकि फैंस के हिस्से में निराशा ही आई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/HeJEytBs6i1vJhvkstGQ.jpg)
स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। ऐसा इसलिए भी था , क्योंकि दिल्ली में अभी तक आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेला गया था। दिल्ली के होमग्राउंड पर यह पहला मैच था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/Li5iSvbcBLXcpV9IuDh7.jpg)
मैच के बाद रोहित शर्मा ने दर्शकों का अभिवादन किया। रोहित एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने इस मैच में 12 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)