/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/JooWaiLFHgd35w4yZ1zr.jpeg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए Photograph: (YBN)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/RaddYJzql1OVwFud7DKH.jpg)
“एक्शन मैन” पीएम मोदी
आज बनारस दौरे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली तस्वीर है। इस तस्वीर में “एक्शन मैन” पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर अधिकारियों से कानून- व्यवस्था को लेकर बात कर रहे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/fKUB0rmQVMF3hdMAWqYn.jpg)
मंद मुस्कान के साथ अभिवादन स्वीकारते मोदी
मंद मुस्कान के साथ अभिवादन स्वीकार कर रहे पीएम मोदी का यह भी एक अंदाज है। मोदी हर दौरे पर नए अंदाज में दिखते हैं और मौका मिलने पर लोगों से मुखातिब भी होते हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/JgH8Kpgi2mPksV5JdnV6.jpg)
BHU विजिट के दौरान पीएम मोदी
पीएम मोदी की यह तस्वीर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की है। परिसर में मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते समय कुछ इस अंदाज में दिखे थे नरेंद्र मोदी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/Zd6If74RMWLUDQvNitRN.jpg)
बनारस में गंगा किनारे मोदी
अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में पीएम मोदी मां गंगा की गोद में गए तो मानों पक्षियों से बात करने लगे। उनका यह अंदाज बहुत पसंद किया गया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/GsFMRcitRKvQSPF4cq5a.jpg)
बनारस में गंगा स्नान के बाद मोदी
गंगा मैया में पवित्र स्नान के बाद गेरुए वस्त्र पहने पीएम नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी। मोदी के इस अंदाज में लोगों ने आस्था देखी तो उनका विश्वास नजर भी आया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/hCsSNwxWtIMbGGYrufUW.jpg)
बाबा विश्वनाथ के द्वार पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर तैयार होने के बाद बनारस पहुंचे तो पीले वस्त्रों में नजर आए। माथे पर चंदन का टीका मानों उनके ड्रेस के साथ मैचिंग करते हुए उनके लुक और विश्वास में चार चांद लगा रहा हो।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/JCQPHMyAT9PnKbhHZqEP.jpg)
कुल्हड़ की चाय का आनंद लेते पीएम मोदी
मिट्टी के कुल्हड़ में चाय के साथ बनारस की सुबह निराली होती है। चाय चुस्की लेते हुए शायद पीएम यही कर रहे हैं। पीएम मोदी के यही अंदाज हैं जो बनारस वालों को उनके अगले बनारस दौरे का इंतजार करने को मजबूर करते हैं।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)