/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/YATMLUvDDbtXcgrpUtBm.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/WVIBFfAKfPzN0zgrL4LH.jpg)
मैच में फील्डिंग के दौरान दिल्ली का एक खिलाड़ी बॉल रोकने के प्रयास में गिर गया। हालांकि फील्डर को कोई चोट नहीं आई। डीसी ने मैच में अच्छी फील्डिंग की और आरसीबी को 163 के स्कोर पर ही रोक दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/oPbqr21OFYVxxeepkaPB.jpg)
आरसीबी का एक फैन टीम का हौसला अफजाई करने के लिए पोस्टर लेकर मैदान पर पहुंचा। आपको बता दें कि आरसीबी की इस सीजन 5 मैचो में दूसरी हार है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/CpdgfvHHXjn3icK5NIm5.jpg)
इस मैच में एक खूबसूरत लम्हा देखने को मिला। मैच के दौरान एक मुसव्विर ने मैदान का सारा नजार कैनास पर उतार दिया। उसने बेहद सुंदर चित्रकारी की।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/JWbxJoFZhVlGogSK7HaK.jpg)
मैदान पर आरसीबी के फैंस काफी दुखी नजर आए। इस तस्वीर को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं। यह मैच बेंगलुरु के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/m9rMEkHY4lJZ5onaDuNQ.jpg)
कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या ने मैच के बाद मुलाकात कर गले मिले। कुलदीप ने मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं क्रुणाल पांड्या ने 2 ओवर में 19 रन दिए। साथ ही 18 रन भी बनाए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/KM9LJN8s87rrMMNGGA7O.jpg)
फैंस के तरह-तरह के मोमेंट वायरल होते रहे। मैच में दिल्ली कैपीटल्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु दर्शक भारी संख्या में अपनी- अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/wdvCUr4iy4L7l5uzj2IM.jpg)
मैच में एक फैन अनोखे अंदाज में आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए पहुंचा। उसने आरसीबी की जर्सी पहनी हुई थी और चेहरे पर पेंट करवाया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/Ebzs3ztZXeBrv1VB7gTT.jpg)
चिन्नस्वामी का ये खूबसूरत मैदान रात को दूधिया रोशनी में नहाता हुआ नजर आया। ऐसा लग रहा था कि चांद स्टेडियम में ही कहीं मौजूद है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)